ETV Bharat / city

कैदियाें का इलाज करने लिए संविदा पर बहाल किये जाएंगे 80 डॉक्टर, मिलेगी इतनी सैलरी

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 11:01 PM IST

जेल में डॉक्टर की बहाली
जेल में डॉक्टर की बहाली

मद्य निषेध कानून लागू होने के बाद बिहार के जिलों में कैदियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है. मौजूदा वक्त में बिहार की जेलों में क्षमता के अनुपात में डेढ़ गुना अधिक कैदी हैं. ऐसे में इन कैदियों के बेहतर इलाज हेतु बिहार सरकार ने जेलों में डॉक्टरों की बहाली करने का निर्णय लिया है. बिहार के विभिन्न काराओं में संविदा के आधार पर सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

पटना: बिहार सरकार ने जेलों में डॉक्टरों की बहाली करने का निर्णय लिया है. 80 पदों पर होने वाली इस नियुक्त के लिये दो नवंबर से साक्षात्कार लिये जायेंगे. विशेषज्ञ डाक्टर के 14 पदों के लिये एमबीबीएस के साथ-साथ एमडी या एमएस की डिग्रीधारी ही पात्र होंगे. बाकी पद सामान्य डाक्टर के हैं. इस पद के लिये एमबीबीएस डिग्रीधारी पात्र माने गये हैं. विशेषज्ञ डाक्टर को 82 हजार तथा सामान्य डाक्टर को 65 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा. बिहार के विभिन्न काराओं में संविदा के आधार पर सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः बिहार: हाजीपुर जेल की लापरवाही, मुर्दे को लगाई हथकड़ी, मचा कोहराम


स्थायी निबंधित डाक्टर बहाल होंगेः बिहार राज्य चिकित्सा परिषद से स्थायी निबंधित डाक्टर बहाल होंगे. बहाल होने वाले सभी डॉक्टर को 100 रुपये के नन ज्यूडीशियल स्टांप पर यह लिखकर देना होगा कि वह नियमित नियुक्ति का दावा नहीं करेंगे. इन सभी वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर होने वाली इस बहाली में नाम की अंग्रेजी के पहले अक्षर के आधार पर साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है. जिनके नाम की स्पैलिंग का पहला अक्षर A से F तक है उनको दो नवंबर को बुलाया गया है. G से P तक वाले तीन तथा Q और उसके बाद वाले अक्षर से जिन डाक्टरों के नाम की स्पैलिंग शुरू होती है चार नवंबर को साक्षात्कार देंगे. कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय ने 19 सितंबर तक आवेदन लिये थे. रिक्ति की संख्या कम अधिक भी हो सकती है. 65 वर्ष की आयु वाले डाक्टर ही इन पदों के लिये योग्य माने गये हैं.


सभी श्रेणी को ध्यान में रखा गयाः अनारक्षित-दो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एक, एससी वर्ग तीन, ओबीसी चार, बीसी दो तथा पिछड़ा वर्ग की महिला के लिये एक पद आरक्षित है. एक पद सामान्य वर्ग की महिला के लिये हैं. सामान्य चिकित्सक के पद कोटिवार अनारक्षित-15, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 04, एससी वर्ग 15, एसटी वर्ग के लिये एक ओबीसी 16, बीसी 05 तथा पिछड़ा वर्ग की महिला के लिये 03 पद आरक्षित है. 35 फीसदी महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण के तहत 21 पद हैं. एक पद स्वतंत्रता सेनानी के पोते पोती-नाती नातिन के लिये है. दो पद दिव्यांग के लिये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.