ETV Bharat / city

श्रद्धा और समर्पण: पंजाब से पहुंचे श्रद्धालु ने तख्त श्री पटना साहिब पर चढ़ाया सोने का पलंग सहित 5 करोड़ का सामान

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:14 PM IST

राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब (Patna Sahib Gurdwara) पहुंचे पंजाब के प्रख्यात डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने सोने-चांदी से जड़ा एक पलंग समेत 5 करोड़ रुपए का सामान गुरुद्वारा में भेंट की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कुछ दिया हुआ है, वो गुरु गोविंद सिंह महाराज का ही दिया हुआ. इसलिए उनके आदेश का पालन करने आया हूं.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

श्रद्धालु ने हरि मंदिर साहिब में 5 करोड़ का सामान चढ़ाया
श्रद्धालु ने हर मंदिर साहिब में 5 करोड़ का सामान चढ़ाया

पटना: तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना (Takht Shri Harmandir Sahib Patna) में पंजाब के जलंधर से पहुंचे श्रद्धालु डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने 5 करोड़ रुपए के सामान भेंट किए हैं. सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के चरणों में गुरविंदर सिंह सरना ने सोने-चांदी जड़ा पलंग (Devotee From Punjab Donates Bed Of Gold And Silver), चंवर, चौर समेत कई सामानों की भेंट दी है. पिछले साल भी श्रद्धालु गुरविंदर सिंह ने हीरे-मोती से जड़ा बेशकीमती मुकुट गुरु गोविंद सिंह महाराज के चरणों में अर्पित किया था. वहीं, इस साल भी बैसाखी महोत्सव से पहले डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने करोड़ों का सामान तख्त हरमंदिर साहिब को भेंट किया है.

ये भी पढ़ें: तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में बनेगा नया भवन, 10 मंजिल में होंगे 200 कमरे

श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धालु ने भेंट की सोने चांदी की पलंग: बता दें कि जलंधर के करतारपुर निवासी डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने तख्त श्री हरमंदिर साहिब में 5 करोड़ रुपए के सामान भेंट किए हैं. जिसमें सोना-चांदी से जड़ा पलंग, चंवर,चंदुआ,चौर समेत कई सामान हैं. डॉक्टर गुरुविंदर सिंह सरना ने कहा कि मैं तो सच्चे बादशाह गुरु राम दास जी महाराज का सेवक हूं. महाराज ने जो मुझे आदेश दिया मैं बस उसी का पालन करने आया हूं. उन्होंने भेंट की हुई सामानों की कीमत बताने से इनकार कर दिया.

पिछले साल भी भेंट किया था बेशकीमती मुकुट: वहीं, पंजाब के करतारपुर निवासी डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना ने पिछले साल भी हरमंदिर साहिब में गुरु गोविंद सिंह महाराज के चरणों में हीरे-मोती से जड़े बेशकीमती मुकुट अर्पित की थी. एक बार फिर से इस साल बैसाखी महोत्सव से पहले तख्त श्री हरमंदिर साहिब में गुरविंदर सिंह सरना ने करोड़ों रुपए का सामान भेंट किया.साथ ही उन्होंने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों के लिए बेशकीमती कृपाण भी सौंपा. श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर मसकीन, पंच प्यारों और तख्त श्री हरिमंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में भेंट की यह रस्म पूरी की गई.
ये भी पढ़ें: सिख श्रद्धालुओं ने पटना साहिब गुरुद्वारा से निकाला होला मोहल्ला, शौर्य और वीरता का किया प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.