ETV Bharat / city

सीएम नीतीश आज करेंगे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा

author img

By

Published : Oct 8, 2021, 10:33 AM IST

CM Nitish
CM Nitish

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों से जानकारी लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) आज अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ( Minority Welfare Department ) की ओर से चलाई जा रही योजनाओं पर मुख्यमंत्री रिपोर्ट लेंगे.

बता दें कि अल्पसंख्यकों के लिए बिहार सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है. बिहार में अल्पसंख्यकों के लिए लगभग डेढ़ दर्जन योजना चलाई जा रही है जिसमें मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण योजना, मुख्यमंत्री रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, अल्पसंख्यक विद्यार्थी कोचिंग योजना, मुस्लिम परित्यक्ता महिला पुनर्वास योजना, मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना, अल्पसंख्यक बालक छात्रावास योजना, अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास आधुनिकरण योजना, वक्फ संपत्ति रखरखाव एवं सुरक्षा योजना, कब्रिस्तान घेराबंदी योजना, उर्दू नामित पुरस्कार योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश

इसके अलावे केंद्र की कई योजना में भी बिहार अपना राज्यांश देता है तो अल्पसंख्यक विभाग की इन योजनाओं की क्या स्थिति है, उसकी पूरी रिपोर्ट लेने और उसके हिसाब से आगे की रणनीति भी तैयार होगी.

बता दें कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का पिछले 16 वर्षों में बजट में भी काफी इजाफा हुआ है. 2005 के आसपास केवल तीन से चार सौ करोड़ के आसपास ही अल्पसंख्यक विभाग का बजट होता था, लेकिन आज यह 600 करोड़ के आसपास पहुंच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यक विभाग पर मेहरबान रहे हैं. समीक्षा बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के साथ सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.