ETV Bharat / city

Bochahan Byelection: 10 अप्रैल को चुनाव प्रचार करने बोचहां जा सकते हैं CM नीतीश कुमार

author img

By

Published : Apr 3, 2022, 11:09 PM IST

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव ( By election in Bochahan) को लेकर राजनीति तेज हो गयी है. हर दल अपनी जीत के लिए प्रयास कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Bochahan Byelection
Bochahan Byelection

पटनाः बिहार विधानसभा की बोचहां सीट (Bihar Assembly Bochahan seat) पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तमाम पार्टियों और गठबंधनों ने अपनी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने इस सीट पर जीत के लिए चुनाव प्रचार प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी के लिए सीएम नीतीश कुमार 10 अप्रैल को बोचहां में प्रचार के लिए जा सकते (CM Nitish will campaign For Bochahan Byelection) हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र में नीतीश कुमार का 2 जगहों पर सभा की तैयारी है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव भविष्य में कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे'

बीजेपी नेताओं के अनुसार 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समस्तीपुर में भी एक कार्यक्रम है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. उपचुनाव 12 अप्रैल को होगा और मतगणना 16 अप्रैल को है. वीआईपी के विधायक रहे रामप्रीत पासवान के निधन से बोचहां सीट खाली हुआ हुआ था. बीजेपी के उम्मीदवार बेबी कुमारी यदि चुनाव जीतती हैं तो बीजेपी का विधानसभा में सीटों की संख्या बढ़कर 78 हो जाएगा. ऐसे भी बीजेपी बिहार विधानसभा में सबसे बड़ा दल बन चुका है. कुल मिलाकर बोचहां उपचुनाव दिलचस्प बनता जा रहा है.

बोचहां विधानसभा सीट रिजर्व सीटः बता दें कि बोचहां विधानसभा सीट रिजर्व सीट है. वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी के मुसाफिर पासवान ने आरजेडी के रमई राम को 11,000 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में रमई राम ने मुसाफिर पासवान को करीब 24000 मतों से हराया था, जबकि 2015 में निर्दलीय बेबी कुमारी ने रमई राम को शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें- बोचहां सीट पर कांग्रेस का जीत का दावा, बोले प्रेमचंद्र मिश्रा- अकेले अपने दम पर जीतेंगे चुनाव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.