ETV Bharat / city

जनता दरबार में CM नीतीश ने सुनी 132 लोगों की फरियाद, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 8:16 PM IST

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को लोगों की शिकायतों का निपटारा जनता दरबार में किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 132 लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए. कई लोगों की फरियाद सुनकर तो खुद सीएम ही चौंक गए. जनता दरबार कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम और मंत्रियों समेत कई अधिकारी मौजूद रहे थे.

पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम (CM Nitish Kumar Janta Darbar) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 132 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. वहीं, कई लोगों की फरियाद सुनकर सीएम नीतीश खुद ही चौंक गए.

ये भी पढ़ें- कब होगी बिहार में जातीय जनगणना? सुनिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जवाब

इन विभागों से संबंधित समस्याओं की सुनवाई: जनता दरबार में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, वित्त विभाग, संसदीय कार्य विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के बयान पर CM नीतीश का तंज, बोले- 'जैसा काम कर रहे हैं.. देखिए वो कहां जा रहे हैं'

पूर्णिया और मुंगेर से पहुंचे फरियादी: जनता दरबार में पूर्णिया से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केन्द्र पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इस अवैध कब्जा को तुरंत हटाया जाए, ताकि उप स्वास्थ्य केंद्र सुचारु ढंग से संचालित हो सके. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं, मुंगेर से आए एक फरियादी ने शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत एक साल पहले सर्पदंश की वजह से हो गई थी, लेकिन सरकार की तरफ से तय मुआवजे की राशि अब तक नहीं मिली है. मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग को इस पर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

CM ने फरियादियों की सुनी शिकायत: भागलपुर से आए एक शिकायतकर्ता ने कहा कि हमारे इलाके में स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन प्राइवेट मकान में हो रहा है, जबकि बिल्डिंग के लिए जमीन भी मुहैया करवा दी गई है, लेकिन उस पर भवन का निर्माण नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. शिवहर से आए एक फरियादी ने कहा कि हमने अंतरजातीय शादी की है. इसकी सूचना समाज कल्याण विभाग को दी गयी है. सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद भी मुझे प्रोत्साहन राशि उपलब्ध नहीं करायी गई है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके प्रखंड में टोला सेवकों को नियुक्ति पत्र नहीं प्रदान किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर की अन्य महिला ने आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका के पद पर नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. लखीसराय की एक लड़की ने मुख्यमंत्री से बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. वहीं कटिहार की एक लड़की ने भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की कई छात्र-छात्राओं की शिकायत आई है, इन्हें जल्द से जल्द भुगतान कराएं.

ये भी पढ़ें- नीतीश के दरबार में जदयू जिलाध्यक्ष ने खोली स्वास्थ्य विभाग की पोल, उनको सुनते ही सीएम बोले...

अल्पसंख्यक ऋण योजना से संबंधित शिकायत: पश्चिम चंपारण के एक फरियादी ने शिकायत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक ऋण योजना के तहत एक लाख रुपये स्वीकृत होने के बाद भी अब तक ऋण की राशि उन्हें नहीं मिल पायी है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया. दरभंगा के एक व्यक्ति ने मदरसा बोर्ड में भ्रष्टाचार की शिकायत की. वहीं अररिया के एक छात्र ने छात्रवृति योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

जनता दरबार कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य विभाग मंत्री मंगल पांडे, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, कला संस्कृति एवं युवा मामले के मंत्री आलोक रंजन, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल भी उपस्थित थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.