ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार ने लिया पटना और बिहार म्यूजियम का जायजा, दोनों को जोड़ने वाली सुरंग योजना की ली जानकारी

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 3:10 PM IST

बिहार म्यूजियम मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project of Nitish) है. ऐसे में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार म्यूजियम के साथ-साथ पटना म्यूजियम का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वहां हो रहे निर्माण कार्यों को देखा.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम का जायजा लिया. सीएम पहले पटना म्यूजियम पहुंचे और वहां हो रहे निर्माण कार्यों को देखा और फिर वहां से सीधे बिहार म्यूजियम पहुंचे. बिहार म्यूजियम में जहां से सुरंग का निर्माण होना है, वहां जाकर जायजा लिया.

ये भी पढ़ें: JDU ने लोकसभा और विधानसभा प्रभारी सहित सभी प्रकोष्ठों को किया भंग

पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को सुरंग के माध्यम से जोड़ने का मुख्यमंत्री ने पहले ही ऐलान कर दिया है. अब उस पर काम शुरू होना है. उसी को लेकर मुख्यमंत्री ने दोनों जगहों पर जाकर स्थल को देखा है, जहां से काम शुरू होगा. मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह (Anjani Kumar Singh) ने कहा कि सुरंग के बन जाने से एक ही टिकट पर दर्शक बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम में घूम सकेंगे.

देखें रिपोर्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम का जायजा लिया है. इस दौरान यह तय हुआ है कि बिहार म्यूजियम में किस स्थल पर सुरंग का निर्माण शुरू होगा, जो पटना म्यूजियम में जाकर मिलेगा. दोनों स्थलों का चयन हो गया है. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण विभाग नगर विकास विभाग के साथ कई विभागों के अधिकारी थे.

ये भी पढ़ें: दरभंगा एयरपोर्ट पर अब कोहरे की वजह से फ्लाइट नहीं होगी रद्द, अंतिम चरण में एरोड्रम ग्राउंड लाइटिंग का काम

नीतीश कुमार ने अधिकारियों से बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम में हो रहे निर्माण की भी जानकारी ली है. मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सीएम ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि एक ही टिकट पर दर्शक बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम घूम सकेंगे और उसके लिए सुरंग का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सुरंग बन जाने से बिहार के इतिहास के बारे में लोगों को दोनों म्यूजियम के घूमने से भी जानकारी मिल जाएगी.

दरअसल, बिहार म्यूजियम मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project of Nitish) है. इस पर बड़ी राशि खर्च हुई है, लेकिन जितनी संख्या में पर्यटक आना चाहिए आ नहीं रहे हैं. वहीं पटना म्यूजियम देश का सबसे पुराना म्यूजियम में से एक है. इसलिए दोनों म्यूजियम को जोड़कर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनाना चाहते हैं. हालांकि राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण भी चल रहा है तो उसे भी देखना है, लेकिन कुल मिलाकर मुख्यमंत्री की यह महत्वपूर्ण योजना है और वे खुद इसमें दिलचस्पी ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.