ETV Bharat / city

जनता के दरबार में सीएम नीतीश ने सुनीं 180 फरियादियों की समस्याएं, अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:47 PM IST

जनता के दरबार में सीएम नीतीश ने 180 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, निर्वाचन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के मामलों पर सुनवाई हुई.

CM Nitish in Janta Darbar
CM Nitish in Janta Darbar

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) आज जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम (CM Nitish in Janta Darbar) में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये 180 लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, निर्वाचन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के मामलों पर सुनवाई हुई.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में खादी मेला सह प्रदर्शनी, डिप्टी सीएम व उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने जनता के दरबार में पूर्वी चंपारण के एक व्यक्ति ने दहेज हत्या मामले पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की. वहीं, अगमकुआं, पटना में दहेज के लिए दर्ज एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत की गयी. मुख्यमंत्री ने बिहार के पुलिस महानिदेशक को मामले पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. एक व्यक्ति ने कहा कि मेरी भूमि को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी ने दो बार अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया फिर भी सीओ ने अतिक्रमण नहीं हटवाया. मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

मुजफ्फरपुर से आए एक बुजुर्ग ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है. मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अब तक कुछ भी नहीं किया. मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. रूपसपुर, पटना से आयी एक लड़की ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे साथ रेप हुआ है. हमने रूपसपुर थाने में केस दर्ज कराया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही अब आईओ और थानेदार फोन तक नहीं उठाते हैं. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

अररिया से आए एक युवक ने कहा कि मेरे छोटे भाई की हत्या 2020 में हुई थी. हत्या को अंजाम देने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डेढ़ साल से हम दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, मगर कुछ नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जांचकर न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

समस्तीपुर से आयी एक महिला ने कहा कि पांच वर्ष पहले हमने पांच कट्ठा जमीन खरीदी थी लेकिन उस पर दूसरे लोगों ने कब्जा कर लिया है. वहीं, बेगूसराय के एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर शिकायत की. मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार, खान एवं भूतत्व मंत्री जनकराम, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस.के. सिंघल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित संबंधित
विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत की.

समाज सुधार अभियान आगे जारी रखने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत कल के कार्यक्रम में जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यूपी चुनाव टालने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी ऐसा नहीं लग रहा है क्योंकि इतना ज्यादा नहीं है कि चुनाव टाला जाये लेकिन इसको देखना पड़ेगा. कोरोना के दौर में पहले भी कई राज्यों में चुनाव हुए हैं. बिहार में भी एहतियात के साथ चुनाव कराये गये थे.

ये भी पढ़ें: 'ब्राह्मण भोज' के 7 दिन बाद कोरोना संक्रमित हुए मांझी, 3-4 दिनों से तबीयत थी खराब

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.