ETV Bharat / city

पटना में बाइक चोर समझकर CISF जवान को लोगों ने जमकर पीटा

author img

By

Published : Sep 7, 2022, 3:41 PM IST

धनरूआ थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे एक सीआईएसएफ जवान की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी है. जवान जिस बाइक पर बैठा था उसे चोरी की बाइक बताई जा रही है. मामले में पुलिस जांच कर रही है. आगे पढ़ें खबर...

raw
raw

पटना: बिहार के धनरूआ थाना क्षेत्र के पभेडी मोड़ के पास एक सीआईएसएफ जवान की पिटाई (CISF jawan beaten up) कर दी गई. जवान को बाइक चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटा. फौजी बार-बार कहता रहा कि मैं चोर नहीं हूं, लेकिन भीड़ मानने को तैयार नहीं हुई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जवान को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले आई. वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों को हिरासत में लिया है.

पढ़ें-पिता को अस्पताल ले जा रहे CISF जवान की पुलिस ने की पिटाई, DGP ने कही जांच की बात

चोरी की बाईक पर बैठा था जवान: बाइक चोर समझकर सीआईएसएफ जवान की पिटाई की सूचना मिलते ही धनरूआ थाना ने मौके पर पहुंचकर भीड़ से जवान को छुड़ाया और पिटाई कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया. बताया जाता है कि सीआईएसएफ जवान जिस बाइक पर बैठा हुआ था, वह बाइक चोरी की थी और उस जवान का दोस्त उस बाइक को चला रहा था. ग्रामीणों ने जैसे ही जवान को पकड़ा उसका दोस्त भाग निकला और जवान पकड़ा गया. ऐसे में जवान ने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह बाइक किसकी है.

"वाहन चोरी के संदेह के आधार पर एक सीआईएसएफ जवान से मारपीट की गई है. जवान डीह चिकसोरा निवासी है इस कारण दोनों को नालंदा के थाना के हवाले कर दिया गया है. वहीं दोनों से पूछताछ की जा रही है, जवान हरियाणा में पदस्थापित है."- दिनानाथ सिंह, थानाध्यक्ष

एक दिन पहले चोरी हुई थी बाईक: सीआईएसएफ कांस्टेबल संतोष कुमार अपने दोस्त के साथ मसौढ़ी से बाइक से अपने गांव जा रहे थे उसी दौरान पभेडी मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे लोगों ने बाईक को रुकवा कर चोर समझकर मारपीट करने लगें. ग्रामीणों का आरोप था कि बाईक चोरी की थी और पभेडी मोड़ स्थित एक गांव की है. संदेह के आधार पर जवान को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. जवान एक दिन पहले बाजार से जो बाइक चोरी हुई थी उसी बाईक पर बैठा हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें-औरंगाबाद में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.