ETV Bharat / city

'औरंगजेब के रास्ते पर चल रहे तेजस्वी, परिवार को दरकिनार कर पाना चाहते हैं गद्दी'

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:11 PM IST

तारापुर में तेजस्वी ने मछली पकड़ कर छोटी मछली, बड़ी मछली पर बयान क्या दिया, इधर बिहार के सियासी गलियारों में बयानबाजी शुरू हो गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी तंज कसा है. उन्होंने तो तेजस्वी के पिता लालू यादव को ही बड़ी मछली कह दिया है. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

पटनाः 'माननीय तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) जी पूर्णतः औरंगजेब के रास्ते पर ही चल रहे हैं. जिस प्रकार औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को समाप्त कर दिया था, उसी प्रकार वह भी अपने बड़े भाई को राजनीतिक रूप से समाप्त कर रहे हैं. उसके बाद अब निगाह आगरा के किले में बंद शाहजहां पर है. बेचारे लालू प्रसाद यादव 4 वर्ष कारावास झेलने के बाद बेल पर छूटे हैं. लेकिन सत्ता के लालच में ना उनकी उम्र का लिहाज कर रहे हैं और ना बीमारी का.' भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए यह बड़ा बयान दे डाला है. तेजस्वी यादव के मछली पकड़ने के बाद की गई टिप्पणी पर दो टूक बातें की है.

ये भी पढ़ें: 'आज छोटी मछली फंसी है, जब सरकार में आएंगे तो भ्रष्ट 'खिलाड़ियों' को पकड़ेंगे'

'आज राष्ट्रीय जनता दल ने मछली के बहाने सीधे-सीधे एक बात कह दी है. अगर तेजस्वी यादव कभी जीवन में सत्ता में गलती से आ गए. तो सबसे पहले बिहार की सबसे बड़ी मछली अर्थात 1000 करोड़ का घोटाला करने वाले अपने पिताजी को सबसे पहले जेल में बंद करेंगे. क्योंकि बिहार में उनके पिताजी से बड़ी घोटाले वाली मछली न कभी हुई है और ना कभी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए योजना के अंतर्गत जनधन खाता, आधार और मोबाइल को जोड़ देने के कारण भविष्य में कोई भी घोटाला कर नहीं पाएगा. वैसे भी बड़े भाई कह रहे हैं कि एक साजिश के तहत उनके पिताजी को दिल्ली में रखा गया है. बिहार नहीं आने दिया जा रहा है.' -संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

उन्होंने कहा कि पटना में भी जहां रेलवे घोटाले की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बन रहा था, वहां भी अब मछलियां ही तैर रही हैं. तेजस्वी जी चाहें तो कम से कम अपने सपने के बिहार के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल वाले स्थान पर जाकर भी मछली पकड़ सकते हैं. अगर कुछ शर्म बाकी हो तो जिन गरीबों का रेलवे के चतुर्थ वर्ग नौकरी के नाम पर छपरा में जमीनें ली गई हैं, उनको लौटा दें. वे बेचारे पूर्व केंद्रीय मंत्रियों की तरह अमीर नहीं हैं. जो शौक से गोपालगंज से लेकर पटना तक के मकान एक छोटे बच्चे के नाम गिफ्ट कर दें.

दरअसल, सोमवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जाने के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अचानक अपना काफिला रुकवाया और नहर किनारे बच्चों संग मछली पकड़ने लगे. उन्होंने बच्चों से बातचीत की. इसके बाद गांव के ही सुदामा से बंसी लेकर खुद मछली पकड़ने लगे. काफी देर तक पानी में बंसी को डूबा रखा, इसके बाद एक छोटी मछली उनके बंसी में फंस गई.

तेजस्वी ने इसके बाद सभी बच्चों के साथ फोटों भी खिंचवाई और बंसी में फंसी मछली को लोगों को दिखाया. इस बीच, वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा कि क्या अपने विरोधियों को भी ऐसे ही फंसाएंगे तो मुस्कुराकर आगे बढ़ गए. इसके बाद तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- आज नीतीश कुमार जी की स्टाइल में 'छोटी मछली' को पकड़ा है पर नीतीश जी की तरह जानबूझकर नहीं! (Smiling face), पर जब सरकार में आएंगे तो 'बड़ी मछलियों' अर्थात पर्दे के पीछे के असली भ्रष्ट 'खिलाड़ियों' को पकड़ेंगे.'

ये भी पढ़ें: जब काफिला रोक बच्चों के साथ मछली पकड़ने लगे तेजस्वी, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.