'2 महीने में दूसरा विकेट गिरा, अभी तो नीतीश कुमार की और फजीहत होगी'- सुशील मोदी

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 5:09 PM IST

बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी
बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ()

बिहार में नीतीश सरकार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. पहले तो आरोपों से घिरे होने के बाद कार्तिकेय सिंह को मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा और अब कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है. पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) बिहार की महागठबंध सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना: महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही (Sushil Modi Targeted CM Nitish Kumar) हैं. पहले तो मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जमकर सरकार की फजीहत हुई और अब आखिरकार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. कार्तिकेय सिंह के बाद कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का भी इस्तीफा हो गया है. राजद नेता शिवानंद तिवारी और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बयान से पहले ही बवाल मचा है. जगदानंद सिंह ने कह दिया था कि 2023 तक ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे और वो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बना देंगे.

ये भी पढ़ें- कृषि मंत्री के बयान पर बाेले मुख्यमंत्री- 'अब तो इस मामले में डिप्टी सीएम ही जवाब देंगे उनसे पूछ लीजिए'

'जगदानंद सिंह के बयान का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. जगदानंद सिंह के बयान के चलते उनके बेटे सुधाकर सिंह को इस्तीफा देना पड़ा. 2 माह में बिहार सरकार का दूसरा विकेट गिरा. अभी नीतीश कुमार की और फजीहत होना बाकी है. यह लड़ाई अब जगता बाबू बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में बदल गई है. अगला विकेट जगता बाबू का भी हो सकता है?.' - सुशील मोदी, राज्यसभा सासंद

सुशील मोदी ने CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना : राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार को सरकार चलाने में आगे और कठिनाई होने वाली है. उनकी लड़ाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से है. गौरतलब है कि बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी पुष्टि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने की है. उन्होंने कहा कि किसान जवान और नौजवान के हित के लिए कृषि मंत्री ने अपना इस्तीफा दे दिया है. आगे कहा कि किसानों के हक की लड़ाई वो लड़ते रहेंगे. दो महीने के अंदर नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले ये दूसरे मंत्री हैं. इससे पहले आरजेडी कोटे से ही मंत्री कार्तिकिये कुमार ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.