ETV Bharat / city

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, बोले रामकृपाल- सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 1:42 PM IST

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि लोकसभा स्पीकर ने आज कहा भी है कि नियमानुसार विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा.

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू

नई दिल्ली/पटना: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है, आज पहला दिन है. संसद के इस सत्र में विपक्ष केंद्र सरकार को आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, जम्मू कश्मीर से धारा 370 को रद्द किए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद से फारूक अब्दुल्ला सहित दो पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद हैं, सहित कई मुद्दों पर घेरेगा.

Bjp Mp Ram Kripal yadav
जानकारी देते रामकृपाल यादव

'सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार'
संसद के इस सत्र में नागरीकता संसोधन सहित कई विधेयक पेश होने हैं, नागरिकता संसोधन विधेयक पर संसद में हंगामा मच सकता है. पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर संसद में बहस करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ने आज कहा भी है कि नियमानुसार विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा.

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव का बयान

'विपक्ष को करना चाहिए सरकार का सपोर्ट'
उन्होंने कहा कि पहले भी देश हित के लिए जितने भी विधेयक आये उसका विपक्ष ने समर्थन किया है. उम्मीद है कि नागरिकता संशोधन विधेयक का भी विपक्ष समर्थन करेगा, उम्मीद है जदयू भी इस बिल का समर्थन करेगा. केंद्र सरकार देश हित के लिए जो भी कदम उठाती हो उसपर विपक्ष को एकजुट होकर सरकार का सहयोग करना चाहिए. बता दें कि जदयू नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ है. वहीं, रामकृपाल यादव ने कहा है कि संसद का यह सत्र सुचारू रूप से चलेगा. बता दें संसद का सत्र आज से 13 दिसंबर तक चलेगा.

Intro:संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार, सुचारू रूप से चलेगा सत्र- रामकृपाल यादव

नई दिल्ली- संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है, आज पहला दिन है, संसद के इस सत्र में विपक्ष केंद्र सरकार को आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, जम्मू कश्मीर से धारा 370 को रद्द किए जाने और राज्य के पुनर्गठन के बाद से फारूक अब्दुल्ला सहित दो पूर्व मुख्यमंत्री नजरबंद हैं सहित कई मुद्दों पर घेरेगा


Body:संसद के इस सत्र में नागरीकता संसोधन सहित कई विधेयक पेश होने हैं, नागरिकता संसोधन विधेयक पर संसद में हंगामा मच सकता है. पूरे मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा है कि सभी मुद्दों पर संसद में बहस करने के लिए, चर्चा करने के लिए सरकार तैयार है

उन्होंने कहा कि लोकसभा स्पीकर ने आज कहा भी है कि नियमानुसार विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा होगी, सभी को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा


Conclusion:उन्होंने कहा कि पहले भी देश हित के लिए जितने भी विधेयक आये उसका विपक्ष ने समर्थन किया है, उम्मीद है नागरिकता संशोधन विधेयक का भी समर्थन विपक्ष करेगा, उम्मीद है जदयू भी इस बिल का समर्थन करेगा, केंद्र सरकार देश हित के लिए जो भी कदम उठाती हो उसपर विपक्ष को एकजुट होकर सरकार का सहयोग करना चाहिए

बता दें जेडीयू नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ में है. वहीं रामकृपाल यादव ने कहा है कि संसद का यह सत्र सुचारू रूप से चलेगा. बता दें संसद का सत्र आज से 13 दिसंबर तक चलेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.