ETV Bharat / city

पटना में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने छठ व्रतियों के बीच बांटी पूजन सामग्री

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 6:46 PM IST

पटना में उपमुख्यमंत्री और कई गणमान्य ने पूजन सामग्री का किया वितरण
पटना में उपमुख्यमंत्री और कई गणमान्य ने पूजन सामग्री का किया वितरण

बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी सांसदों ने छठ व्रतियों के बीच पटना में पूजन सामग्री वितरित की. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को साड़ी, अगरबत्ती, नारियल और फल का वितरण किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad ), रामकृपाल यादव ( Ram Kripal Yadav ) ने के द्वारा नहाए खाए के दिन पूजन सामग्री का वितरण किया गया. भगवान भास्कर के 4 दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व की शुरुआत आज नहाए खाए से शुरू हो गई है. बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में छठ व्रतियों ने छठ पूजा की तैयारी जोरों शोर से चल रही है.

इसे भी पढ़ें : पटना में बीजेपी नेताओं ने छठ व्रतियों को बांटी पूजन सामग्री, कहा- छठ मैया की कृपा से करता रहूंगा सेवा

बता दें कि राजधानी पटना में चारों तरफ छठ पूजा के इस पावन अवसर पर सामाजिक और विभिन्न संस्थाओं के द्वारा जरूरतमंदों को सहायता के लिए आगे रही हैं. इसी कड़ी में दरियापुर चूड़ी मार्केट के पास रौनियार समाज के द्वारा लगभग एक हजार छठ व्रतियों को पूजन सामाग्री दिया गया. इस वितरण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत भाजपा सांसद और नेता शामिल हुए. दरअसल, रौनिया समाज द्वारा 20 वर्षों से लोक आस्था के महापर्व में वैसे श्रद्धालुओं को मदद करने का काम करते आ रहे हैं, जो छठ पूजा करने में सक्षम नहीं हैं, उनको मदद करने का काम करते हैं.

देखें वीडियो



'बिहारवासियों के साथ साथ देश के तमाम जनता को छठ पूजा की बहुत-बहुत बधाई. इस लोक आस्था के महापर्व में सहयोग करने और पूजन सामग्री छठ व्रतियों के लिए वितरण के लिए रौनिया समाज को धन्यवाद देता हूं. ऐसे ही ये लोग समाज के गरीब तबके के लोगों की सेवा करते रहें, छठ महापर्व मनाने में किसी को भी परेशानी नहीं हो.' :- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम-बिहार

वहीं, सांसद रामकृपाल यादव ने भी लोक आस्था के महापर्व की सभी को बधाई दी. उन्होंने कहा बिहार की की खुशहाली की प्रार्थना करता हूं. छठ महापर्व सूर्य की उपासना का पर्व है. ऐसे में उन्होंने भगवान भास्कर से प्रार्थना किया कि सूबे में खुशहाली बना रहे. छठ महापर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं और उनकी एक छोटी सी मदद की कोशिश सूप और पूजन सामग्री देकर इस संस्था ने की है.

गौरतलब है कि नहाए खाए के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं स्नान करके नए कपड़े पहनकर पूजा करती हैं. छठव्रतियों को नए कपड़े की आवश्यकता होती है. पीले और लाल रंग के कपड़ों की विशेष महत्ता होती है. हालांकि दूसरे रंग के कपड़े भी पहने जा सकते हैं. स्नान के बाद ही छठव्रती चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद ग्रहण करती हैं.

ये भी पढ़ें : Chhath Puja 2021: नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, यहां जानें खरना करने का सही समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.