ETV Bharat / city

बिहार STF ने 3 हथियार तस्करों को दबोचा, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी करता था सप्लाई

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 5:37 PM IST

बिहार एसटीएफ ने मुंगेर में बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने मुंगेर में तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार (Bihar STF arrested Three Arms Smugglers in Munger) किया है. अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मुंगेर में तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया
मुंगेर में तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया

पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF special team) ने मुंगेर में तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया (Three Arms Smugglers in Munger) है. टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र से छापेमारी कर दो हथियार तस्कर सुजीत शर्मा और सीताराम साव को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- बिहार एसटीएफ ने दो कुख्यात बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया

हथियार तस्कर गिरफ्तार: दरअसल, मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत (Kotwali police station area of Munger) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी सुजीत शर्मा हथियार तस्करों को अवैध तरीके से हथियार आपूर्ति करता था. इसके पास से डीबीबीएल बंदूक का 1 बैरल, 0.315 बोर की 80 जिंदा गोली, ₹50000 नगद और दो मोबाइल बरामद हुआ है.

भारी मात्रा में हथियार बरामद: वहीं, बिहार एसटीएफ की टीम ने शेखपुरा जिले में आदर्श थाना क्षेत्र से छापेमारी कर रोहित कुमार को भी गिरफ्तार किया है. हथियार तस्कर रोहित कुमार मुंगेर के हसनगंज थाना क्षेत्र के कासिम बाजार का रहने वाला है. आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से भी रेगुलर डीबीबीएल की एक बंदूक, 8 जिंदा गोली और एक मोबाइल बरामद हुआ है.

एक्शन मोड में बिहार STF: बता दें कि इससे पहले बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने कुख्यात अपराधी दीपक उपाध्याय और प्रकाश कुमार पांडे को गिरफ्तार किया था. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं, जिसके बाद टीम ने गोपालगंज पुलिस के सहयोग से छापेमारी की थी. दोनों लॉरेंस बिश्नोई और विवेक पूरी गैंग के लिए काम करते हैं. गिरफ्तारी के समय दोनों के पास दो देसी पिस्टल, 10 जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल मिला है. जिसे एसटीएफ की टीम ने जब्त कर लिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated : Apr 9, 2022, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.