ETV Bharat / city

बिहार के मंत्री आलोक रंजन झा का बड़ा बयान, कहा- लालू के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:41 PM IST

Minister Alok Ranjan Jha
Minister Alok Ranjan Jha

राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचने से पहले ही सत्ता पक्ष के नेताओं ने तीखी बायनबाजी शुरू कर दी है. एनडीए के नेता लालू प्रसाद यादव के पटना आगमन को राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण नहीं मान रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बिहार सरकार के मंत्री आलोक रंजन झा (Minister Alok Ranjan Jha) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बिहार आने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव 15 वर्षों से एनडीए को हटाने में लगे हैं लेकिन आज तक सफल नहीं हो पाए. इसलिए उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जनता सब कुछ समझ चुकी है.

ये भी पढ़ें: आज शाम की फ्लाइट से लालू आ रहे हैं...बिहार में सियासी पारा चढ़ा

बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे कर रही हैं. काफी जोरशोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार की शाम को पटना पहुंचेंगे. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रतिक्रिया दे रही हैं.

देखें रिपोर्ट

बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा लालू यादव के बिहार आगमन पर कहा है कि वे 15 वर्षों से बिहार से एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए सारे प्रयास कर चुके हैं. आज तक वह सफल नहीं हो पाए हैं. इसलिए उनके बिहार में आने और जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. बिहार की जनता भी सब कुछ जानती है, समझ चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव कोई बहुत बड़ा महात्मा और महर्षि बन कर कहीं बाहर नहीं गए थे.

लालू यादव एक चारा घोटाले में जेल में बंद थे. आज यदि वह बेल पर आ गए तो बिहार में उनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बिहार की जनता को विकास चाहिए और पिछले 15 सालों से बिहार में एनडीए की गठबंधन वाली सरकार और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास हो रहा है.

ये भी पढ़ें: भक्त चरणदास पर लालू का तीखा हमला, कहा- 'कैसा गठबंधन ? हारने के लिए कांग्रेस को सीट दे देते'

दरअसल, बिहार में उपचुनाव के प्रचार के दौरान और कांग्रेस-आरजेडी का गठबंधन टूटने के बाद लालू यादव बिहार आ रहे हैं. इसलिए भी उनका दिल्ली से पटना आना बेहद अहम माना जा रहा है. हालांकि पार्टी के अनुसार फिलहाल लालू यादव का चुनाव प्रचार में हिस्सा लेना तय नहीं हुआ है. लालू यादव की तबीयत को देखते हुए ही आगे विचार किया जायेगा. लेकिन पार्टी के 20 स्टार प्रचारकों की सूची में लालू यादव का नाम पहले पायदान पर है. अब देखना है कि लालू यादव के बिहार आगमन के बाद यहां की राजनीति क्या रंग लाती है.

बता दें कि फिलहाल लालू यादव का दिल्ली के एम्स के डॉक्टर की निगरानी में इलाज चल रहा है. डॉक्टर की सहमति के बाद ही लालू प्रसाद यादव का पटना जाने का कार्यक्रम तय हुआ है. डॉक्टर ने उन्हें डाइट चार्ट, समय-समय पर शुगर लेवल की निगरानी करने की सलाह दी है.

गौरतलब हो कि राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव आरजेडी और कांग्रेस ने गठबंधन में ही लड़ा था. इस बार उपचुनाव में यह गठबंधन टूट गया है. पहले आरजेडी ने उपचुनाव की दोनों सीटों- कुशेश्वरस्थान और तारापुर पर उम्मीदवार उतार दिए थे. इसके बाद कांग्रेस ने भी आरजेडी (RJD) के खिलाफ अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए. हालांकि उपचुनाव में उम्मीदवारों के ऐलान के बाद लालू यादव और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात दिल्ली में भी हो चुकी है. आगे की रणनीति लालू यादव पटना जाकर पार्टी के अन्य नेताओं से मुलाकात कर तय करेंगे.

ये भी पढ़ें: 'लालू के पटना आने से पहले ही घबराए हुए हैं सत्ताधारी, आगे-आगे देखिए होता है क्या..'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.