ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 मौत, 11801 नए केस, पटना HC में कोरोना मामले को लेकर होगी सुनवाई

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 7:29 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 7:43 AM IST

bihar corona live update
bihar corona live update

बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11801 नए मामले सामने आए, उनमें से राजधानी पटना के सबसे अधिक 2720 मामले हैं.

पटना: कोरोना वायरस के कारण बिहार में पिछले 24 घंटे में 67 और मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ मृतकों की संख्या सोमवार को 2,222 पहुंच गई. सूबे में पिछले 24 घंटे में 11,801 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बिहार में कुल मामले 4,15,397 हो गए. सोमवार को कुल 9,228 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है, जिसके बाद 3,23,514 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

कोरोना लाइव अपडेट...

  • आज पटना हाईकोर्ट में राज्य में करोना महामारी को लेकर सुनवाई होगी. जस्टिस सीएस सिंह की खंडपीठ इस मामले में दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
  • बिहार के 6 जिलों से सबसे ज्यादा संक्रमित. पटना से 2770, गया से 665, सारण से 568, औरंगाबाद से 550, बेगूसराय ये 549 और गोपालगंज से 500 नए मामले सामने आए हैं.
  • बिहार के 13 जिले ऐसे हैं जहां 200 से 500 के बीच कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें प. चंपारण से 460, सहरसा से 433, भागलपुर से 379, पू. चंपारण से 220, जहानाबाद से 365, खगडिय़ा से 231, मुंगेर से 263, मुजफ्फरपुर से 337, नालंदा से 306, पूर्णिया से 384, रोहतास से 201, सुपौल से 274, वैशाली से 224 है.
  • कोरोना से सोमवार को 67 लोगों की जान चली गई. कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 2,222 लोगों की जान जा चुकी है.
  • बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,228 मरीजों ने संक्रमण को मात दी, अब तक 3,23,514 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
  • बिहार में संक्रमण से मुक्त होने की दर 77.88 फीसदी है. 89660 मरीज अब भी इलाजरत है.
    GFX(ईटीवी भारत)
    GFX(ईटीवी भारत)

पटना में 16 मरीजों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से पटना में 16 , दरभंगा, गया और मुजफ्फरपुर में सात-सात मरीजों की मौत हुई है. वहीं, भागलपुर में पांच, नालंदा और पश्चिम चंपारण में चार-चार, मधुबनी में तीन, जहानाबाद और मुंगेर में दो-दो संक्रमितों ने जान गंवाई है. अरवल, औरंगाबाद, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल और वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

GFX(ईटीवी भारत)
GFX(ईटीवी भारत)

पटना में मिले सबसे अधिक मरीज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को बिहार में कुल 11,801 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना में सबसे अधिक 2720 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा अररिया में 100, अरवल में 116, औरंगाबाद में 550, बांका में 78, बेगूसराय में 549 मरीज मिले हैं. वहीं, भागलपुर में 379, भोजपुर में 170, बक्सर में 154, दरभंगा में 85, पूर्वी चंपारण में 220, गया में 655, गोपालगंज में 500, जमुई में 96, जहानाबाद में 365, कैमूर में 71, कटिहार में 102, खगड़िया में 231, किशनगंज में 59, लखीसराय में 105, मधेपुरा में 139, मधुबनी में 115, मुंगेर में 263, मुजफ्फरपुर में 337, नालंदा में 306, नवादा में 132, पूर्णिया में 384, रोहतास में 201, सहरसा में 433, समस्तीपुर में 264, सारण में 568, सीतामढ़ी में 111, सिवान में 181, सुपौल में 274 वैशाली में 224 और पश्चिम चंपारण जिले में 460 नए मरीज मिले हैं.

GFX(ईटीवी भारत)
GFX(ईटीवी भारत)
Last Updated :Apr 27, 2021, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.