ETV Bharat / city

मिशन मोड में बिहार BJP, पांच राज्यों के चुनाव के लिए एक्शन प्लान तैयार

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 9:37 AM IST

उपचुनाव में फतह हासिल करने के बाद भाजपा की नजर अब पांच राज्यों में होने वाले चुनाव और मिशन 2024 पर है. पार्टी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. पीएम मोदी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में नेताओं को टास्क भी सौपे हैं.

bjp
bjp

पटना: भाजपा (BJP) अब पूरी तरह मिशन मोड में आ चुकी है. उपचुनाव में जीत मिलने के बाद पार्टी नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक (National Executive Meeting) में पार्टी ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है. नेताओं को टास्क भी सौंप दिए गए हैं. बिहार (Bihar) भाजपा नेताओं की भूमिका पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में अहम होने वाली है.

ये भी पढ़ें: शराबकांड: मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय जायसवाल और पर्यटन मंत्री के बेटे का जमकर विरोध

उत्तर प्रदेश में सांसद राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) और संजीव चौरसिया (Sanjeev Chaurasia) की जिम्मेदारी काफी अहम हो गयी है. वहीं, दूसरे राज्यों के भी नेताओं की भूमिका तय की जा रही है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार भाजपा के 12 सदस्य शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेताओं को टिप्स भी दिये. भाजपा नेता अब पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कमर कस चुके हैं.

देखें रिपोर्ट

नेताओं को एक ओर जहां सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाने का निर्देश दिया गया, वहीं विपक्ष से मुकाबले को लेकर भी टिप्स दिए गए. भाजपा नेता महंगाई को लेकर गैर भाजपा शासित राज्यों में सरकार पर दबाव बनाएंगे. जरूरत पड़ी तो वहां आंदोलन भी करेंगे.

भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि केंद्र की सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. संकटकाल में जिस तरीके से सरकार ने आम लोगों को राहत दी, उसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. करोड़ों गरीबों को हमने संकटकाल में भूख से नहीं मरने दिया.

ये भी पढ़ें: 6 राज्यों में चुनाव को लेकर BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की हुई बैठक, वर्चुअली जुड़े बिहार भाजपा के बड़े नेता

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि हम अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. 2024 हमारे लिए लक्ष्य है और हम अप्रैल मई से पहले बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख का गठन कर लेंगे. पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी हम लोग अपनी भूमिका के लिए तैयार हैं.

भाजपा नेता और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य नवल किशोर यादव ने कहा कि हम केंद्र की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. केंद्र की सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की है. जहां गैर भाजपा सरकार है और वैट में कमी नहीं की है, वहां हम आंदोलन भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: गंगा पथवे का इस्तेमाल कर पटना के किसी भी घाट तक पहुंच सकते हैं छठव्रती, प्रशासन मुस्तैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.