ETV Bharat / city

मसौढ़ी में मोबाइल दुकान का ताला काटकर चोरी करने घुसे अपराधी, इस वजह से खाली हाथ लौटना पड़ा वापस

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 2:15 PM IST

पटना के मसौढ़ी में अपराधियों ने मोबाइल दुकान में चोरी (Theft In Patna) का असफल प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर..

Crime in Patna
Crime in Patna

पटनाः राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इन दिनों बुलंद हैं. मसौढ़ी थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला काट कर अपराधी चोरी के लिए घुस (Attempt of theft In Patna) गए, लेकिन चोरी में सफल नहीं हो सके. दुकान का सारा सामान एक स्ट्रांग रूम में बंद होने की वजह से चोरों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें-चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी..

वहीं पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. रविवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदार अनिल सिंह को दुकान में चोरी के बारे में जानकारी मिली. अनिल सिंह ने मामले की जानकारी मसौढ़ी पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हाल के दिनों में इलाके में चोरी की घटनाओं को देखते हुए दुकान के अंदर एक लाकरनुमा स्ट्रांग रूम बनवाया है. रोजाना सारा कीमती सामान स्ट्रांग रूम में रखकर घर जाता हूं. आज अगर स्ट्रांग रूम नहीं होता तो चोर मेरा सारा सामान लेकर जा चुके होते. पीड़ित अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस चोरी के प्रयास की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-अररिया में ज्वेलरी दुकान से 50 लाख की चोरी, शटर काटकर चोरों ने किया हाथ साफ

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.