बिहार विधान परिषद चुनाव अपने दम पर लड़ेगी कांग्रेस- अजित शर्मा

author img

By

Published : Feb 6, 2022, 9:16 PM IST

बिहार विधान परिषद चुनाव
बिहार विधान परिषद चुनाव ()

बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा है कि महागठबंधन को तोड़नेवाले से पूछिए की वो क्या करेंगे. कांग्रेस तो अकेले मैदान में है. (Congress will Fight Legislative Council elections). एनडीए को हराने में लगी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma Congress Legislature Party Leader) ने बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर कहा कि किसने महागठबंधन को तोड़ा है. किसने किसको छोड़ा है ये सब लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर किसने महागठबंधन को तोड़ा, किस ने किस को छोड़ा है यह सब देख रहे हैं और यह सवाल उन्हीं से पूछना चाहिए जिन्होंने अचानक अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी और कांग्रेस को दरकिनार कर दिया.

ये भी पढ़ें- चोरों ने चुराया करोड़ों का खजाना तो वहीं लगाई 'चार पैग', गोदाम में रातभर चली दारू पार्टी...

'दिल्ली में हम लोगों की बात राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से होनी थी. इसको लेकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस के सांसद अखिलेश सिंह और मुझे आलाकमान ने अधिकृत किया था. लेकिन, लालू प्रसाद यादव से बात नहीं हो सकी उससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दरकिनार करते हुए सभी सीटों पर लड़ने का बयान मीडिया में दे दिया.' - अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता


अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी (Ajit Sharma Reaction on Legislative Council elections). कांग्रेस पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ताओं, नेताओं की राय यही रही है कि कांग्रेस पार्टी अकेले बिहार में चुनाव लड़े. जिससे, ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा. हम लोग शुरू से भी यह चाह रहे थे कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव भी अकेले लाड़ा जाए. जिससे, कार्यकर्ताओं में उत्साह आएगा और इस बार हम लोग अकेले बिहार विधान परिषद के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

उनसे जब पूछा गया कि क्या इस बात को लेकर कांग्रेस पार्टी एकजुट है. आपके सांसद अखिलेश सिंह ने तो कह दिया है कि मुझे जिम्मेदारी दी जाती तो सब कुछ सही हो जाता तो उन्होंने कहा कि ऐसा बयान उन्होंने दिया है. हमने नहीं सुना है. कांग्रेस बिहार विधान परिषद का चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी और इस बार मैदान में दमखम भी दिखाने का काम करेगी. मेरे हिसाब से इस मुद्दे पर कांग्रेस एकजुट है कहीं भी कोई दिक्क्क्त नहीं है.



ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Demise: बिहार के राजनेताओं ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा-'संगीत के एक युग का हुआ अंत'

ये भी पढ़ें- 'विशेष दर्जे' की मांग को लेकर युवा JDU का 'हर घर दस्तक.. विशेष हस्ताक्षर अभियान'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.