ETV Bharat / city

शराब मामलों में बिहार के अब तक 230 अधिकारी बर्खास्त, मद्य निषेध मंत्री ने कहा- कानून सबके लिए बराबर

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:42 PM IST

शराब संबंधी मामलों में बिहार में अब तक 230 अधिकारी बर्खास्त (230 officers Dismissed in Bihar) किए जा चुके हैं. शराबबंदी कानून (Liquor prohibition law in Bihar) के पांच साल बीतने के बाद मद्य निषेध मंत्री ने लेखा-जोखा देते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. पढ़ें पूरी खबर...

मद्य निषेध मंत्री
मद्य निषेध मंत्री

पटनाः बिहार में शराबबंदी कानून के तहत पुलिस तंत्र लगातार कार्रवाई कर रहा है. अब तो नए-नए तकनीक की मदद से शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा रहा है. पकड़े जाने पर माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है. शराबबंदी के पांच साल पूरा होने पर कार्रवाई की लेखा-जोखा देते हुए बिहार सरकार के निबंधन, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार (Liquor Prohibition Department Minister Sunil Kumar) ने बताया कि सूबे में अब तक 230 अधिकारियों को बर्खास्त (Action on officers under Liquor prohibition law) किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- सारण में ड्रोन की मदद से पकड़ी अवैध शराब, 24 से ज्यादा भट्ठियों को किया ध्वस्त

मद्य निषेध मंत्री ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. मंत्री ने कहा कि महिलाएं शराब धंधे में अपवाद में पकड़ीं गयीं हैं, क्योंकि जितनी गिरफ्तारियां हुईं, उसमें पांच फीसदी भी महिलाएं नहीं हैं, अधिकांश पुरुष शराब धंधे में लिप्त पाये गये हैं. प्रदेश में अब तक 215 पुलिस अधिकारियों और जवानों को बर्खास्त किया गया है, वहीं उत्पाद विभाग के भी 15 अफसर बर्खास्त हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- सीतामढ़ी में ड्रोन कैमरे की मदद से शराब कारोबारी पर निगरानी, शराब की बड़ी खेप बरामद

कई अधिकारियों पर प्रोसिडिंग चल रही है, चाहे वो अपने राज्य के हों या राज्य के बाहर के, कार्रवाई में सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ा है. सुनील कुमार ने आगे बताते हुए कहा कि शराब धंधे को रोकने के लिए बिहार के दियारा इलाकों में अभी 17 ड्रोन से नजर रखी जा रही है. हाल के दिनों में ड्रोन की मदद से पुलिस को काफी सफलता हाथ लगी है. वहीं, पड़ोसी राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी नहीं हो सके, इसके लिए सभी सीमाओं पर ट्रक स्कैनर मशीन लगाये जायेंगे. इसकी मदद से दूसरे राज्यों से बड़ी गाड़ियों में पहुंचने वाली शराब की खेप को आसानी से पकड़ा जा सकेगा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.