ETV Bharat / city

पटना में चौथा इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन, 160 बच्चों ने लिया हिस्सा

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 6:50 PM IST

पटना में हो रहे चौथे इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2019 में जमुई, नवादा, भागलपुर, पटना, सीतामढ़ी और बक्सर जिला के 160 बच्चों ने भाग लिया. इस कराटे चैंपियनशिप में लड़कियों ने भारी मात्रा में भाग लिया.

कराटे

पटना: पटना के आशियाना मोहल्ले के रामनगरी मोड़ पर स्थित कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से चौथा इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बीएमपी के एडीजी अरविंद ठाकुर मौजूद रहे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव मौजूद रहे.

चौथा इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप का आयोजन

प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चे शामिल
इस चैंपियनशिप में जमुई, नवादा, भागलपुर, पटना, सीतामढ़ी और बक्सर जिला के 160 बच्चों ने भाग लिया. इस कराटे चैंपियनशिप में लड़कियों की भारी मात्रा में भागीदारी देखने को मिली. यहां पदक हासिल करने वाले सभी बच्चों को ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की ओर से दिसंबर में आयोजित होने वाले 7वें स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस चैंपियनशिप में शिवानी राज, दिव्या कुमारी, स्नेहा भारती और अनिकेत राज ने स्वर्ण पदक हासिल किया है.

'अपने तनख्वाह से बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण'
इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने इस कराटे चैंपियनशिप के आयोजक भोला कुमार थापा का विशेष धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से वह बच्चों का भविष्य उज्जवल कर रहे हैं. उनके इस एसोसिएशन से जुड़कर बिहार के बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक ला रहे हैं. यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार से इसके लिए कोई विशेष अनुदान नहीं मिलता है. बावजूद इसके, भोला कुमार अपने तनख्वाह के पैसों से बच्चों को प्रशिक्षण देकर उन्हें पदक जीतने के काबिल बना रहे हैं.

पटना
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार यादव

'कराटा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक'
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे निजी स्कूल के डायरेक्टर गौतम सिद्धार्थ ने बताया कि कराटा सेल्फ डिफेंस के लिए बहुत जरूरी है. आज के दौर में यह स्किल डेवलपमेंट के तौर पर प्रचलित हो रहा है. लड़कियां इस स्किल से काफी ज्यादा संख्या में जुड़ रही हैं, जो काफी गर्व की बात है. कराटा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में भी काफी मदद करता है.

Intro:राजधानी पटना के आशियाना मोहल्ले के रामनगरी मोर पर स्थित है पारसनाथ गाड़ी में कराटे एसोसिएशन बिहार की ओर से चौथा इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2019 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बीएमपी के एडीजी अरविंद ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव और कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा मौजूद रहे.


Body:इस चौथे इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप में जमुई नवादा भागलपुर पटना सीतामढ़ी और बक्सर जिला के 160 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया. इस कराटे चैंपियनशिप में लड़कियों की संख्या अच्छी देखने को मिली. इस टूर्नामेंट में पदक लाने वाले बच्चों को ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन की ओर से दिसंबर में आयोजित होने वाला सातवा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. अंतर जिला कराटे चैंपियनशिप में शिवानी राज दिव्या कुमारी स्नेहा भारती और अनिकेत राज ने गोल्ड मेडल लाए.


Conclusion:कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के अति पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहां कि वह इस कराटे चैंपियन सिंह के आयोजक बिहार कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा का विशेष धन्यवाद देना चाहते हैं कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से वह बच्चों के भविष्य उज्जवल कर रहे हैं. कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार से जुड़कर बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक ला रहे हैं यह गर्व की बात है. सरकार से इसके लिए कोई विशेष अनुदान नहीं मिलता है इसके बावजूद वह अपने तनख्वाह के पैसे से बच्चों को ट्रेंड कर उन्हें पदक जीतने के काबिल बना रहे हैं.
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे निजी स्कूल के डायरेक्टर गौतम सिद्धार्थ ने बताया कि कराटा सेल्फ डिफेंस के लिए बहुत जरूरी है और आज के दौर में यह स्किल डेवलपमेंट के तौर पर प्रचलित हो रहा है. कराटे से लड़कियां ज्यादा संख्या में जोड़ रही है यह गर्व की बात है और कराटा लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मदद करता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.