ETV Bharat / city

VIDEO : नालंदा में तेल का टैंकर पलटा, लूटने की मची होड़

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:13 PM IST

टैंकर पलटा
टैंकर पलटा

नालंदा में राइस ऑयल लदा टैंकर पलट (Rice Oil Tanker Accident In Nalanda) गया. हादसे में चालक और खलासी जहां घायल हो गया, वहीं काफी मात्रा में तेल बहकर बर्बाद हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में तेल का टैंकर पलटने से चालक और उप चालक जख्मी (Tanker Overturned In Nalanda) हो गए. दोनों का नजदीक के अस्पताल में उपचार कराया गया. हादसा भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र (Bhagan Bigha OP Police Station Area) के पचासा गांव के निकटा एनएच 20 पर हुआ. इस दौरान रिसाव के कारण भारी मात्रा में तेल आसपाक के खेतों में फैल गया, जिससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इस दौरान आसपास के लोगों में तेल लूटने की होड़ मच (Oil Loot In Nalanda) गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तेल लूट रहे लोगों को खदेड़ कर हटाया.

पढ़ें-फारबिसगंज में टैंकर पलटा, बाल्टी-बोतल लेकर डीजल लूटने पहुंच गई भीड़

"बंगाल से टैंकर लेकर पटना जा रहे थे. इसी दौरान टैक्टर को बचाने के चक्कर में गाड़ी का चक्का नीचे उतर गया और गाड़ी पटल गई. गाड़ी पलटने से 30-40 फीसदी तेल बह कर बर्बाद हो गया." सिकंदर यादव, टैंकर चालक

कैसे हुआ हादसाः तेल टैंकर में पश्चिम बंगाल से राइस ऑयल लेकर पटना जा रहा था. सामने से आ रेह टैंकर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक और उपचालक को इलाज के लिए पास के हॉस्पीटल में पहुंचाया.प्राथमिक उपचार के बाद चालक वापस घटना स्थल पर पहुंचा. इस दौरान लोगों ने मौके से पुलिस को सूचना दी.

पढ़ें-मोतिहारी: बीच सड़क पर गैस टैंकर पलटा, आवागमन बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.