ETV Bharat / city

नालंदा में एसिड अटैक मामलाः डीएम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील

author img

By

Published : Mar 24, 2022, 11:09 PM IST

डीएम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
डीएम ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

बिहार के नालंदा में एसिड छिड़ककर एक युवक की हत्या (Murder In Nalanda) कर दी गई थी. हिलसा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के नदहा गांव में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में युवक को पहले पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद से उसे एसिड से नहला दिया गया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. मामले को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए डीएम शशांक शुभंकर ने इलाके का दौड़ा किया. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदाः होली के दिन नालंदा में एसिड छिड़ककर युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के बारा पंचायत के नदहा गांव की थी. गुरुवार को डीएम शशांक शुभंकर ने एसिड अटैक में मारे गये पीड़ित परिवार से मुलाकात (Nalanda DM Meet Acid Attack Victim Family) की. इस दौरान डीएम ने मृतक के आश्रितों को हर संभव मदद का दिया भरोसा दिलाया. साथ ही गांव में सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. डीएम के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- नालंदा में तेजाब छिड़ककर युवक को जिंदा जलाया, इलाके में धारा 144 लागू

देखें वीडियो

पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से योजनाओं का लाभ देने का आदेशः मृतक वीरेश राम के परिजनों से मुलाकात के दौरान डीएम ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दिया. मौके पर हिलसा के बीडीओ ने मृतक की पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया. डीएम ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा और मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ देने का आदेश दिया. मृतक की तीन बेटियां हैं. सभी बच्चियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजना के तहत प्रत्येक बच्ची को 2000 प्रति माह की राशि आगामी 3 वर्षों के लिए दी जाएगी. इसका लाभ दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को त्वरित कारवाई का निर्देश दिया है.

निर्दोष नहीं फसेंगे,दोषी जल्द होंगे गिरफ्तारः होली के दिन नालंदा में एसिड छिड़ककर युवक की हत्या के मामले में डीएम ने गांव में पीड़ित और आरोपी सभी पक्षों से शांति बनाये रखने की अपील की. डीएम ने इस दौरान कहा कि किसी भी बच्चे या निर्दोष के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी. अगर किन्हीं कारणों से किसी गलत लोगों को फंसाया गया है या आरोपी बनाया गया है तो उसका केस से नाम हटा दिया जायेगा. साथ ही मामले में जो भी दोषी होंगे पुलिस कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़ें- नालंदा: घरेलू विवाद में पति ने गर्भवती पत्नी पर फेंका तेजाब, पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.