नालंदा में शादी के नाम पर 4 लाख और भैंस की ठगी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगायी गुहार

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:36 AM IST

शादी के नाम पर ठगी
शादी के नाम पर ठगी ()

नालंदा जिले में शादी के नाम पर दहेज के रूप में 4 लाख नकद और एक भैंस दहेज के रूप में ठगी ( Fraud In Nalanda ) की गई है. मामला पता चलने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में शादी के नाम पर दहेज के रूप में 4 लाख नकद और एक भैंस की ठगी का मामला (Fraud In The Name Of Marriage In Nalanda) प्रकाश में आया है. ठगी का आरोप रहुई थाना क्षेत्र के सैदल्ली गांव निवासी लड़का पक्ष पर है. पीड़ित परिवार जिले के चंडी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के वासी हैं. शादी 4 फरवरी को होना था. मामले में पीड़ित लड़की पक्ष के लोगों ने रहुई थाने की पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है.


ये भी पढ़ें- समाज के साख पर सवाल.. बिहार में दबंगों ने पकड़ुआ विवाह को बनाया 'धंधा'!

शादी के नाम पर ठगी

महमदपुर गांव निवासी लड़की के भाई कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि बहन खुशबू कुमारी की शादी रहुई थाना क्षेत्र के सैदल्ली गांव निवासी रंजीत कुमार के साथ तय था. 4 फरवरी को शादी की तैयारी पूरी हो चुकी थी. आमंत्रण बट चुका था. अचानक 3 फरवरी को लड़का पक्ष की ओर से परिवार में किसी की मौत होने पर शादी का डेट आगे बढ़ाकर 11 फरवरी करने की मांग की गई.

शक होने पर गांव में उस पते पर जाने के बाद घर वालों ने लड़के का फोटो दिखाने को कहा. मोबाइल में फोटो दिखाने पर घर में मौजूद लोगों ने बताया कि यह फोटो इलाके में इडली बेचने वाले युवक की है.

इसके बाद परिवार के लोग फोटो के सहारे इडली बेचने वाले युवक के गांव पहुंचे पहुंचे तो घर बंद था. घर पर कोई नहीं था. सभी के सभी फरार थे. कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि शादी के लिए तिलक के रूप में 4 लाख नकद और एक भैंस दहेज के रूप में दे चुके हैं. रहुई थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Success Love Story: परदेस में जब Russian लड़की को दिल दे बैठा Bihar का लड़का, दिलचस्प है ये लव स्टोरी

ये भी पढ़ें- VIDEO: जिसको कहता था जीजा.. वो बन गया साला.. देखिए कैसे की बहन की ननद से शादी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.