ETV Bharat / city

नालंदा में दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या, लोगों ने पुलिस पर लगाया अपराधियों से मिलीभगत का आरोप

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 11:51 AM IST

नालंदा में गोकुलपुर थाना से 500 मीटर की दूरी पर एक किसान की गोली मारकर हत्या (Murder In Nalanda) कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गोकुलपुर थाना
गोकुलपुर थाना

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों ने सुबह टहलने के लिए निकले एक किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer Murdered During Morning Walk In Nalanda) कर दी. गोकुलपुर थाना और मृतक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर गोखुलपुर बजरंगी मोड़ के पास इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सहरसा: अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को दुकान में घुसकर सिर में मार दी गोली

मृतक चंद्रशेखर प्रसाद के परिजनों ने बताया कि रोजाना की तरह वे सुबह टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने बिना परिवार वालों को सूचना के ही आनन-फानन में शव को घटना स्थल से पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों ने गोकुलपुर थानाध्यक्ष पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है.

घटना किन कारणों से हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. घटना के बाद इलाके के लोगों में व्यापक नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि थाने से महज 500 मीटर दूरी पर सुबह-सुबह हत्या हो जा रही है, यह पुलिस की बड़ी लापरवाही है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में CSP संचालक की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद रुपए से भरा बैग लेकर अपराधी फरार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.