ETV Bharat / city

नालंदा: 26 मार्च को CM नीतीश करेंगे नेचर सफारी का उद्घाटन, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने किया निरीक्षण

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:11 AM IST

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा डीजीपी राजगीर पहुंचे. यहां उन्होंने नेचर सफारी का जायाजा लिया. साथ ही CM के राजगीर आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था का जायजा भी लिया.

Additional Chief Secretary and DGP of Home Department inspected Nature Safari
Additional Chief Secretary and DGP of Home Department inspected Nature Safari

नालंदा: बिहार गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, बिहार पुलिस महानिदेशक एस. के. सिंघल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ. गोपाल सिंह तथा पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय क्षेत्र, पटना संजय कुमार सिंह राजगीर पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद नालन्दा के डीएम योगेन्द्र सिंह तथा एसपी हरिप्रसाथ एस ने उच्चाधिकारियों का संयुक्त रूप से स्वागत किया. हेलीपैड परिसर से बाहर निककर उच्चाधिकारियों का काफिला नेचर सफारी की ओर रवाना हो गया.

ये भी पढ़ें- अनोखा फैसला: ...ताकि तबाह ना हो 3 जिंदगी, कोर्ट ने नाबालिग पिता को किया बरी

डीएफओ डॉ. नेसामणि ने बताया कि अपर मुख्य सचिव तथा डीजीपी निर्माणाधीन नेचर सफारी का जायजा लेने पहुंचे हैं. इसमें मुख्य रूप से पर्यटकों के नेचर सफारी तक पहुंचने और इसमें भ्रमण के दौरान समुचित सुरक्षा और विधि-व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नेचर सफारी में दिन भर के रोमांचक मनोरंजन के अलावा विभिन्न इवेंट की व्यवस्था की गई है. यहां पर्यटक सपरिवार प्रकृति के बीच आनंद ले सकेंगे.

26 मार्च को उद्घाटन
बता दें कि आगामी 26 मार्च को नेचर सफारी का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसलिए अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा तथा विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उद्घाटन के दौरान सभी तैयारियों को पूरी रखने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए गए.

थाना भवन का भी निर्माण
बताया जाता है कि नेचर सफारी में थाना भवन का भी निर्माण होना है ताकि यहां किसी भी प्रकार के मामले का निपटारा और कानूनी कार्रवाई की जा सके. वहीं, इसमें आउट पोस्ट भी बनाया जाना है. इसका भी जायजा लिया गया. लगभग डेढ़ घंटे तक नेचर सफारी के अवलोकन के बाद यह टीम वन विभाग के गेस्ट हाउस में थोड़ी देर के आराम के बाद पटना रवाना हो गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.