ETV Bharat / city

सियाचिन बॉर्डर पर तैनात जवान के घर 20 लाख की चोरी, सदमे से मां की तबीयत बिगड़ी

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 1:49 PM IST

बॉर्डर पर तैनात होने के कारण जवान का संपर्क परिवारवालों से नहीं हो पा रहा है. चोरी की खबर के बाद से मां की तबीयत खराब हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

डिजाइन इमेज

मुजफ्फरपुर: सियाचिन बॉर्डर पर तैनात जवान विनित कुमार के पैतृक गांव मधुबन के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. रातो-रात चोरों ने 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जवान के घर 20 लाख की चोरी

मां की तबीयत खराब
इधर, बॉर्डर पर तैनात होने के कारण जवान का संपर्क परिवारवालों से नहीं हो पा रहा है. चोरी की खबर के बाद से मां की तबीयत खराब हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

गांव में चोरी की घटना है आम
घटना के बारे में पड़ोसी ने बताया कि रात में कुछ चोर घर में घुसे और आभूषण सहित अन्य समानों की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि यहां चोरी की घटना बेहद आम है. इस गांव में पुलिस कभी भी गश्ती के लिए नहीं आती है. इसलिए यहां चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.

पूर्व मंत्री अजित कुमार भी मिलने पहुंचे
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री अजित कुमार भी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

Intro:सीमा पर तैनात जवान के घर से 20 लाख की चोरी, पुत्र से संपर्क नहीं होने पर मां की बिगड़ी हालत ,मामला कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव की है । घटना की सूचना ग्रामीणों ने कांटी थाना पुलिस को दी ,जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है ।Body:मुज़फ़्फ़रपुर में  सियाचिन बॉर्डर पर तैनात जवान विनित कुमार के पैतृक गांव कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन स्थित घर को देर रात चोरों ने निशाना बनाया। करीब 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। घर से आभूषण एवं अन्य सामान ले गए। इस घटना के बाद फौजी पुत्र से संपर्क नहीं होने के कारण उनकी मां सदमे में है। तबीयत खराब हो गई है। स्थानीय लोग उनका डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं। सूचना पर पहुंची कांटी पुलिस घटना की जांच कर रही है।। जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री अजित कुमार भी मौके पर पहुचे। उन्होने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की है। 
Byte आशा देवी गृहणी ।
Byte विपिन कुमार झा पड़ोसी । Conclusion:घर से आभूषण एवं अन्य सामान ले गए चोर। जवान के मां की हालत खराब होने के बाद स्थानीय लोग करा रहे उनका इलाज। वही पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है । इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस गस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांव में गस्ती गाड़ी कभी भी नही देखती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.