ETV Bharat / city

RJD उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का दावा, कांग्रेस के लिए दूसरे नवजोत सिंह सिद्धू साबित हो सकते हैं कन्हैया

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:51 AM IST

हाल में कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार को लेकर आजेडी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से कन्हैया को पेश किया जा रहा है, वे कांग्रेस के लिए दूसरा नवजोत सिंह सिद्धू साबित हो सकते हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Shivanand Tiwari
Shivanand Tiwari

मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने हाल ही में कांग्रेस से नयी सियासी पारी शुरू करने वाले कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर तीखा हमला बोला है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े-हाथों लिया है.

ये भी पढ़ें: जनाधार खो चुकी कांग्रेस चाहती है बिहार में विस्तार, लेकिन RJD के साथ रहते कन्हैया कैसे लगाएंगे बेड़ा पार?

मुजफ्फरपुर में ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से छात्र नेता कन्हैया कुमार को स्टार की तरह पेश कर रही है, वह कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की मानें तो कांग्रेस की सियासत के लिए छात्र नेता कन्हैया कुमार दूसरे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कन्हैया ने वाम दल को कहा अलविदा, कांग्रेस के साथ राजनीतिक जीवन जीने का लिया संकल्प

शिवानंद तिवारी ने कन्हैया कुमार की तुलना बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से करने को लेकर भी सवाल उठाया. शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव ने तमाम दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके नेतृत्व में आज आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. दूसरी ओर कन्हैया कुमार की उपलब्धि अभी तक देश की राजनीति में शून्य है. इसके बाद भी जिस तरह कांग्रेस उन्हें पेश कर रही है, वह काफी हास्यास्पद है.

बता दें कि जेएनयू छात्र संघ (JNU student union) के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार वामपंथी राजनीति से जुड़े हुए थे. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में राजद का वामदलों के साथ गठजोड़ था. आरजेडी और वाम दलों के नेता मंच साझा करते थे. अब आरजेडी के नेता कन्हैया कुमार पर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नए चेहरों पर दांव लगा रही पार्टियां, क्या कन्हैया के 'हाथ' थामने से तेजस्वी की राह हाेगी आसान!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.