ETV Bharat / city

Muzaffarpur Crime News: पान मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या, लूटपाट में कत्ल की आशंका

author img

By

Published : Feb 20, 2022, 11:08 PM IST

पान मसाला कारोबारी की हत्या
पान मसाला कारोबारी की हत्या

मुजफ्फरपुर में पान मसाला कारोबारी की गोली मारकर हत्या (Crime in Muzaffarpur) करने का मामला सामने आया है. लूटपाट में हत्या की आशंका जताई जा रही है. मौत की पुष्टि करते हुए डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने जर्दा कारोबारी की हत्या (Pan Masala Businessman Shot Dead in Muzaffarpur) कर दी. जिले के नगर थाना क्षेत्र के तिलक मैदान येजाजी मार्ग में एक सुपारी-जर्दा कारोबारी गोविन्द ड्रोलिया की गोली मारकर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी. कारोबारी के घर के दरवाजे पर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में सिलेंडर फटने से 9 घरों में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर राख

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि कारोबारी अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर पहुंचा ही था. उसने जैसे अपनी स्कूटी को दरवाजे पर खड़ा किया, वैसे ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. सूचना के बाद घरवाले और स्थानीय लोगों ने व्यापारी को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. मौत की पुष्टि करते हुए डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने कहा कि अज्ञात बाइक सवार बदमाश द्वारा गोली मारी गयी है. पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.

डीएसपी नगर रामनरेश पासवान ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है. आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन कोई ना कोई आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद क्राइम का ग्राफ जिले में कम होता हुआ नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर से लुधियाना जा रहा शख्स लक्सर में ट्रेन की चपेट में आया

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.