ETV Bharat / city

अपहृत बच्ची की बरामदगी ना होने पर SSP से मिले अधिवक्ता, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:22 AM IST

पांच दिन पहले काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एसएसपी जयंत कांत से मिले. इस दौरान अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

अपहृत बच्ची की बरामदगी ना होने पर SSP से मिले अधिवक्ता

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से पांच दिन पहले हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस कप्तान से मुलाकात की. इस दौरान वकीलों ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. अधिवक्ताओं ने 24 घंटे में बच्ची को नहीं खोजने पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

Muzaffarpur
एसएसपी ऑफिस में अधिवक्ता

बरामदगी नहीं होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
पांच दिन पहले काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से हुए नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता एसएसपी जयंत कांत से मिले. इस दौरान अधिवक्ताओं ने थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस अगर 24 घंटे के अंदर बच्ची की बरामदगी नहीं करती है. तो वह पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

अपहृत बच्ची की बरामदगी ना होने पर SSP से मिले अधिवक्ता

स्कूल से लौटते हुए लापता हुई थी बच्ची
अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची के अपहरण को पांच दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है. आरोपित का पता लगाने के लिए पुलिस को कुछ मोबाइल नंबर दिए थे. लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. गौरतलब है कि बीते दिनों स्कूल से लौटने के दौरान अधिवक्ता की नाबालिग बच्ची का अपहरण हो गया था. परिजनों ने काजी मोहम्मदपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Muzaffarpur
जानकारी देते अधिवक्ता
Intro:मुज़फ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व अपहृत अधिवक्ता की पुत्री की बरामदगी की मांग को लेकर वकीलों ने पुलिस कप्तान से मिला , इस दौरान वकीलों ने साहेबगंज थानाध्यक्ष पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया ।Body:पांच दिनों से अपहृत व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पुत्री की बरामदगी की मांग को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसएसपी जयंत कांत से मुलाकात की इस दौरान अपहृत किशोरी के बरामदगी में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया । अधिवक्ताओं ने 24 घन्टे का अल्टीमेटम पुलिस को देते हुए कहा कि अगर किशोरी की बरामदगी नही हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे । अधिवक्ताओं ने बताया कि पांच दिन पूर्व अपहरण हुआ था पुलिस को छानबीन करने और आरोपित का पता लगाने के लिए पांच मोबाइल नंबर दिए गए थे लेकिन पुलिस लापरवाही बरत रही है ।। बाइट सुशील सिंह अधिवक्ता जनहित मंच बाइट अरविंद कुमार सिंह अधिवक्ताConclusion:गौरतलब है कि बीते दिनों स्कूल से लौटने के दौरान अधिवक्ता के नाबालिक पुत्री की अपहरण कर लिया गया था। परिजनों ने काजीमोहम्मदपुर थाने में नामजद अभियुक्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई लेकिन पुलिस धर पकड़ में लापरवाही बरत रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.