ETV Bharat / city

Katihar Crime News: बेलगाम अपराधियों का कहर, दिनदहाड़े महिला बैंककर्मी से लाखों की लूट

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 9:17 PM IST

कटिहार में बेलगाम अपराधियों का आतंक कायम (Criminal Terror) है. रुपये कलेक्शन कर लौट रही महिला बंधन बैंक कर्मी से अपराधी एक लाख दस हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. अपराधी घटना के बाद मौके से पैदल ही चलते बने. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिला बैंक कर्मी से लाखों की लूट
महिला बैंक कर्मी से लाखों की लूट

कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में अपराधियों का मनोबल (Crime in Katihar) दिनोदिन बढ़ता ही जा रहा है. अभी सीजेएम आवास के समीप हत्या की वारदात को चौबीस घंटे भी नहीं हुए थे कि बेलगाम अपराधियों ने दिन-दहाड़े लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया. हथियारबंद अपराधी बंधन बैंक की महिला कलेक्शन एजेंट से एक लाख दस हजार रुपये लूटकर (Case Loot) चम्पत हो गए.

ये भी पढ़ें- पिता को मिली बेटी की दूसरी जाति में शादी कराने की सजा, गांव के प्रधान ने रस्सी से बांधकर पीटा, एक लाख जुर्माना भी लगाया

घटना के बाद फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. लेकिन अपराधियों का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया है. मजे की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गये.

दरअसल, पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station ) के बालुटोला इलाके का है. जहां हथियारबंद अपराधी दिन-दहाड़े बंधन बैंक की कलेक्शन एजेंट से एक लाख दस हजार रुपये लूटकर चम्पत हो गये.

ये भी पढ़ें- Katihar Mayor Murder: शिवराज पासवान के परिजनों से मिले सांसद, कहा- गुनहगारों को मिले कड़ी सजा

बताया जा रहा है कि पीड़िता जूही कुमारी बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट का काम करती हैं. रोज की तरह ग्रुप लोन का पैसा कलेक्ट कर शहर की ओर जा रही थी. रास्ते में अचानक तीन हथियारबंद बदमाश आये और रुपये वाला बैग सौंपने को कहा. जब तक पीड़िता शोर मचाती, तब तक बदमाश रुपये छीन पैदल ही फरार हो गये.

वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. शहर में वाहन चेकिंग बढ़ा दी गयी है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड में आरोपी नीरज पासवान गिरफ्तार

बताते चलें कि कटिहार में मेयर शिवराज पासवान (Mayor Shivraj Paswan) की हत्याकांड के तार अभी सुलझे भी नहीं हैं की बेलगाम अपराधियों ने सीजेएम आवास के पास बाइक सवार एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की शिनाख्त किराना व्यवसायी पमपम झा के रूप में हुई है.

आशंका जतायी जा रही है कि भूमि विवाद (Land Dispute) में हत्या की गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. अब यह लूट का मामला सामने आ गया है.

ये भी पढ़ें- कटिहार में 7 दिनों के अंदर तीसरी बार पकड़ाया लाखों का गांजा, 1 आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- Katihar Crime News: खर्चा-पानी देने में किया देर तो ट्रक ड्राइवर को अपराधियों ने मारी दी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.