ETV Bharat / city

गया में युवक की हत्या, घर के बरामदे पर सोने के दौरान मारी गोली

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 6:47 PM IST

गया जिले में अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या (Muder In Gaya) कर दी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

murder
murder

गयाः बिहार के गया जिले में घर के बरामदे पर सो रहे युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Young Man Shot Dead In Gaya) कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मामला जिले के वजीरगंज थाना (Wazirganj Police Station) सरसा गांव का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वजीरगंज पुलिस और गया से पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम (Dog Squad Team Gaya) जांच में जुटी गयी है. हालांकि पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

पढ़ें- पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस

पहले भी मृतक से हुआ था विवादः मृतक की पहचान वजीरगंज थाना के सरसा गांव निवासी सुरेश यादव के रूप में हुई है. मृतक की भाभी मधु देवी ने बताया कि सुरेश बीती रात करीबन 12 बजे थ्रेसर लेकर घर आया और खाना खाने के बाद घर के बरामदे में सोया हुआ था. रात में किसी अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसने आगे बताया कि सुरेश का गांव के किसी व्यक्ति से पहले भी लड़ाई-झगड़ा हुआ था. इस दौरान उन लोगों ने सुरेश यादव को बुरी तरह से पीट कर घायल कर दिया था. मधु देवी ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

मौके पर पहुंचे डीएसपीः घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल और वजीरगंज थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डाॅग स्क्वायड की मदद से पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. डीएसपी घूरन मंडल ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. डाॅग स्क्वायड की टीम को जांच में लगाया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पढ़ें-पटना में जमीन विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.