ETV Bharat / city

गया: डबल मर्डर मामले में केस वापसी की धमकी, परिजनों ने SSP से की स्पीडी ट्रायल की मांग

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 11:21 AM IST

Gaya
डबल मर्डर मामले में केस वापसी की धमकी

मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल के अंदर से फोन कर केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है.

गया: जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चंदचौरा निवासी राहुल और आकाश दो दोस्तों की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था. परिजनों ने इस हत्या के विरोध जमकर हंगामा किया था. जिसमे पुलिस पर पथराव हुआ था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में कई हफ्ते लगा दिए थे. परिजनों का आरोप है कि आरोपी जेल के अंदर है. उनके घर वालों के जरिए केस वापस करने का दबाव बनाया रहा है.

Gaya
गया एसएसपी ऑफिस

केस वापसी की मिल रही धमकी
शहर के चांद चौरा इलाके के निवासी राहुल और आकाश दोनो दोस्त थे. बीते दिनों श्मशान घाट पर लकड़ी बेचने के विवाद को लेकर दोनो की हत्या कर दी गई थी. हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को गया-फतेहपुर रोड किनारे फेंक दिया गया था. जिसके बाद परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया. तब जाकर हत्या के मामले में केस दर्ज किया गया. इस केस के अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ने में कई हफ्तों का समय लगा दिया. अब मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल के अंदर से फोन कर केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है.

डबल मर्डर मामले में केस वापसी की धमकी, परिजनों ने SSP से की स्पीडी ट्रायल की मांग

एसएसपी से स्पीडी ट्रायल कराने की मांग
राजू यादव ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. जो आरोपी जेल में बंद है. उसकी तरफ से कुछ लोग मामसा मैनेज करने की धमकी दे रहे हैं. उसने बताया कि एक दिन एक आदमी धमकी देने आया था. उसका वीडियो वायरल है. हमने सीधे कहा कि हम किसी भी हाल में समझौता नही करेगे. तारकेश्वर सिंह ने बताया आज एसएसपी से मिले हैं. मामले के स्पीडी ट्रायल कराने की मांग की है. एसएसपी ने आश्वासन दिया है प्रकिया के तहत स्पीडी ट्रायल करवाया जाएगा.

Gaya
जानकारी देते परिजन
Intro:गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र के चंदचौरा के रहनेवाला राहुल और आकाश दोनो दोस्त की हत्या कर सड़क किनारे फेक दिया गया था। परिजनों ने इस हत्या के विरोध जमकर हंगामा किया था जिसमे पुलिस पर पथराव हुआ था। पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कई सप्ताह लगा दिया था। आरोपी जेल के अंदर है मृतक परिजन पर केस वापस करने का दबाव बना रहा है।


Body:शहर के चांदचौरा मुहल्ला के रहनेवाला राहुल और आकाश दोनो दोस्त थे , श्मशान घाट पर लकड़ी बेचने के विवाद को लेकर दोनो की हत्या कर दिया गया। दोनो का हत्या कर आरोपियों ने शव को गया फतेहपुर रोड में फेंक दिया इसे हत्या को सड़क दुर्घटना बताया जा रहा था। परिजनों ने इसे सड़क दुर्घटना नही मानकर खूब विरोध प्रदर्शन किया आखिरकार पुलिस ने हत्या माना प्राथमिक दर्ज किया। इस केस के अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ने में कईं सप्ताह बिता दिए। अब मृतक के परिजनों का आरोप है जेल के अंदर से फोन कर धमकी दिया जा रहा है।

राजू यादव ने बताया दोहरे हत्याकांड में बहुत तरह का दबाव आ रहा है। जो आरोपी जेल में बंद है वो लोग धमकी दे रहा है मैनेज करने का, और एक दिन एक आदमी आये थे धमकी देने उसका वीडियो वायरल भी हैं।हमने सीधे कहा कि हम किसी भी हाल में समझौता नही करेगे।

तारकेश्वर सिंह ने बताया आज हमदोनो एसएसपी से मिले , इस कांड का स्पीड ट्रायल हो एसएसपी ने आश्वासन दिया है प्रकिया के तहत स्पीड ट्रायल करवाया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.