ETV Bharat / city

गया में पेट्रोलपंप कर्मियों से 7 लाख की लूट, हवाई फायरिंग कर भागे लुटेरे

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 3:24 PM IST

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 7 लाख रुपये लूट की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अपराधियों की तलाश में छापामारी की जा रही है.

Gaya
गया में पेट्रोलपंप कर्मियों से 7 लाख की लूट

गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग के करमौनी गांव के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से अपराधियों ने हथियार के बल पर 7 लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. पंप कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है.

Gaya
डोभी थाना, गया

हवाई फायरिंग कर भागे लुटेरे
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील सिंह और नोजल मैन राम प्रवेश कुमार झोले में पेट्रोल पंप के पैसे रखकर बैंक में जमा करने के लिए करमौनी से डोभी की जा रहे थे. तभी पीछे से दो बाइकों से आए अपराधियों ने उन्हें धक्का दे दिया. जिसके बाद दोनों कर्मचारी सड़क पर गिर गए. इस बीच अपराधी पैसों से भरा झोला छीनने लगे. विरोध करने पर अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद झोले में रखे सात लाख रुपये लूटकर हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले.

गया में पेट्रोलपंप कर्मियों से 7 लाख की लूट

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
पेट्रोल पंप मालिक ने लूट की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार ने घटनास्थल पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलपंप कर्मियों के जरिए लूट की सूचना दी गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग शुरू कर दी है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में 7 लाख रुपये लूट की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अपराधियों की तलाश में छापामारी की जा रही है.

Intro:दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल कर्मी से 7 लाख रुपये लूटे,
दो राउंड की फायरिंग,
पुलिस छानबीन में जुटी।
Body:गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के गया-डोभी मुख्य सड़क मार्ग के करमौनी गांव के समीप स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम के कर्मचारियों से अपराधियों ने आज दिनदहाड़े हथियार के बल पर 8 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील सिंह एवं नोजल मैन राम प्रवेश कुमार पेट्रोल पंप का पैसा एक झोले में रखकर बैंक में जमा करने के लिए करमौनी से डोभी की तरफ जा रहे थे।
तभी पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार 7 अपराधियों ने उन्हें धक्का दे दिया। जिस कारण दोनों कर्मचारी सड़क पर गिर गए। इस बीच हथियारबंद अपराधी उनसे पैसे से भरा झोला छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग। इसके बाद झोले में रहे 7 लाख रूपये लूटकर अपराधी भाग निकले।
घटना की सूचना मिलने के बाद शेरघाटी डीएसपी रवीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने कहा कि लूट की सूचना पेट्रोलपंप कर्मियों के द्वारा दी गई है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
घटना के संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि पेट्रोल पम्प कर्मियों के साथ लूटपाट की घटना घटी है। प्रारंभिक जांच में 7 लाख रुपये लूट की बात आ रही है ।पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।कई जगहों पर अपराधियों की तलाश में छापामारी भी की जा रही है।

बाइट- राजीव मिश्रा, एसएसपी, गया।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गयाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.