ETV Bharat / city

जमीन विवाद में ईंट से कूंच-कूंचकर किसान की हत्या, आक्रोशितों ने शव रखकर किया सड़क जाम

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:51 PM IST

गया में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की हत्या (Gaya Crime News) कर दी गई. मौत से नाराज परिजनों ने शव को लेकर एसएसपी कार्यालय के नजदीक प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सड़क से परिजनों ने जाम हटाया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

गया: बिहार के गया में जमीन विवाद (Murder in land dispute in Gaya) में किसान को ईंट-पत्थर से मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिले के चेरकी थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने बीते 5 अगस्त को रामअवतार दास को ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था. रविवार को इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं मौत के बाद आक्रोशित लोग शव को लेकर एसएसपी कार्यालय के पास पहुंचकर गए और सड़क को जाम कर दिया. परिजन नारेबाजी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में पेड़ से लटकता शव बरामद

जमीन विवाद में हत्या : एसएसपी कार्यालय के समीप पहुंचे आक्रोशित लोग सड़क जाम के दौरान नारेबाजी भी कर रहे थे. उनके द्वारा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी. बाद में एसएसपी कार्यालय के समीप शव के साथ सड़क जाम और प्रदर्शन की जानकारी के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सड़क से परिजनों ने जाम हटाया. परिजनों ने बताया कि चेरकी थाना क्षेत्र के जमड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर रामावतार दास को ईंट-पत्थर से हमला कर दिया, जहां इलाज के दौरान मगध मेडिकल में मौत हो गई.

ईंट-पत्थर से युवक की हत्या : मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने बर्मा गांव के दिलीप यादव, देवनंदन यादव, किशोरी यादव सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और घर के परिवार के एक सदस्य को एक नौकरी दिया जाए. पुलिस प्रशासन बताया कि कब तक घटना करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.


इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने कहा कि- 'चेरकी थाना क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. उसकी मौत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज हो गई है. मौत के बाद उसके परिजनों और गांव के लोगों ने शव को कलेक्ट्रेट-एसएसपी ऑफिस के समीप लाकर सड़क को जाम कर दिया. हमलोग समझाने-बुझाने की कोशिश किए. चेरकी थाना की पुलिस को भी बुलाया गया. पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई कर किसी तरह से रोड से जाम हटवाई.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.