ETV Bharat / city

गया में पुलिस के सामने ठांय ठांय, जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए तो करने लगे गोलीबारी, VIRAL वायरल

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 7:58 AM IST

बोधगया के जमुने नदी के पास भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है. ताबड़तोड़ फायरिंग से ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गया है. वही दबंग पक्ष के लोग गोलीबारी करने के बाद मौके से फरार हो गए है.

गया में पुलिस के सामने ठांय-ठायं, जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए तो करने लगे गोलीबारी
गया में पुलिस के सामने ठांय-ठायं, जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए तो करने लगे गोलीबारी

गया: बिहार के गया में जमीन विवाद (Land Dispute In Gaya ) के चलते कई राउंड फायरिंग हुई. खास बात ये है कि धुआंधार गोलीबारी गया पुलिस के सामने हुई है. मामला गया जिले के बोधगया थाने का है. जहां, नावा गांव स्थित जमुने नदी के पास ऐसी घटना सामने आई है. इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग (Firing in Gaya) करने का दुस्साहस दिखाया गया. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे चोर, गया में मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पेटी चोरी

पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग: ग्रामीणों के अनुसार यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई बताई जा रही है. पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वही दबंग भूमाफिया के गोलीबारी करने के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने पुलिस के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस की टीम ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया और सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर वापस लौट गई.

पीड़ित पक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी: इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कई को नामजद बनाया गया है. बताया जा रहा है कि नावां पश्चिमी के पास स्थित जमुने नदी के पास की भूमि पर महादलित परिवार के दादा, परदादा के समय से रहते आ रहे हैं और खाली जमीन में खेती कर अपना जीवन यापन चला रहे हैं. वहीं भूमाफिया के साथ 50 से 60 की संख्या में लोग जमीन में बाउंड्री करने के लिए सीमेंट, बालू, छरी व छड़ साथ में लेकर आए थे. साथ ही पायलिंग करने के लिए ट्रैक्टर भी लाए थे. जमीन की मापी करने के लिए बोधगया के सरकारी अमीन व पुलिस के कुछ जवानों को साथ में लाया गया था.

ग्रामीणों ने किया विरोध तो बेकाबू हुए दबंग भूमाफिया: जमीन में काम कराने का महादलितों ने विरोध जताया तो अमीन के द्वारा गांव वालों से कागज की मांग की गई. दोनों पक्षों के बीच बात चल ही रहा थी, कि कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों को गाली गलौज किया जाने लगा और ईंट व पत्थर के टुकड़े उठाकर मारने लगे. इसके बाद ग्रामीणों ने भी ईंट व पत्थर उठा लिया और भूमाफिया के लोगों पर फेंकने लगे. दोनों ओर से जमकर ईट, पत्थर चले. वही जब गांव के अन्य ग्रामीणों को इसका पता चला तो वे काफी तादाद में मौके पर पहुंच गए. इसके बीच भूमाफिया पक्ष की ओर से साथ में लाए गए हथियारों से छह से सात राउंड फायरिंग की गई, जिससे डरकर सभी ग्रामीण भाग खड़े हुए.

बाद में सर्किल इंस्पेक्टर और सीओ पहुंचे: गोलीबारी की घटना की जांच के लिए सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार और सीओ कमलनयन कश्यम मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने घटना की पूरी जानकारी दी. जानकारी देने के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.



वायरल वीडियो पुलिस को मिला: वहीं, यह वायरल वीडियो बोधगया पुलिस को भी दिया गया है. इस मामले पर बोधगया थानाध्यक्ष के चार्ज में रहे सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना हुई है. इस मामले में महादलित पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दूसरे पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं आया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. गोलीबारी की घटना के वायरल वीडियो पर भी पड़ताल की जा रही है.




"सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार (Circle Inspector Pankaj Kumar)ने बताया कि जमीन विवाद के बीच गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस मामले को लेकर महादलित पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरे पक्ष से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. महादलित पक्ष ने दर्ज कराई है प्राथमिकी, गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी " -पंकज कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर, बोधगया.


ये भी पढ़ेंः सरेराह लुटेरों का शिकार हुईं गुरारू CDPO, पर्स और कागजात लेकर फुर्र हुए बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.