ETV Bharat / city

बोधगया की उभरती इंग्लिश सिंगर शरीना अहमद, जिसके दुनियाभर में हैं फॉलोअर्स

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 9:48 AM IST

बोधगया
बोधगया

बोधगया (Bodh Gaya) की 15 वर्षीय उभरती गायिका शरीना अहमद (Sharina Ahmed) के इंग्लिश गानों को विदेशों में खूब पसंद किया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में लाखों फॉलोअर्स हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

गया: ज्ञान की धरती बोधगया (Bodh Gaya) की रहने वाली 15 साल की शरीना अहमद (Sharina Ahmed) की चर्चा इन दिनों विदेशों में खूब हो रही है. शरीना अहमद इंग्लिश सिंगर (English Singer) की तरह हूबहू गाती हैं. उनकी इस गायकी को भारत से ज्यादा अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका सहित दर्जनों देशों में सुना जा रहा है. साउथ अफ्रीका की एक मैगजीन ने शरीना अहमद का पूरा प्रोफाइल पब्लिश किया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO : हाथ के बल पर पहाड़ की सीढ़ियां उतरता है ये शख्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज

वहीं, फिलीपींस रेडियो ने भी शरीना अहमद का इंटरव्यू रेडियो पर प्रसारित किया और अमेरिका से इंग्लिश गाना गाने के लिए बुलावा भी आया है. शरीना अहमद चाहती है कि उनकी पहचान की शुरुआत अपने देश से हो, इसके लिए सरकार को मुझे प्रमोट करने के लिए आगे आना चाहिए.

देखें रिपोर्ट.

दरअसल, बिहार के गया जिले के बोधगया के पचहट्टी मोहल्ले में रहने वाली 15 साल की शरीना अहमद इंग्लिश गाने को एक मंझे हुए कलाकार की तरह गाती हैं. शरीना अहमद की गायकी को देश में कम विदेशों में लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लाइव सांग जब शरीना अहमद गाती हैं तो हजारो की संख्या में विदेशों में लोग देखते हैं.

ये भी पढ़ें- विष्णुपद मंदिर में अर्पित पिंडदान के 'पिंड' खरीद रहे गौ पालक.. दूध ज्यादा और चारे का खर्च भी आधा

शरीना अहमद इंग्लिश सांग की प्रसिद्ध गायिका अरियाणा ग्रांडे और जस्टिन बीबर के साथ परफॉर्मेंस करना चाहती हैं. उनकी बिहार सरकार से मांग है कि उन्हें राज्य सरकार भी सपोर्ट करें, जिससे वो बिहार का प्रतिनिधित्व कर सकें. शरीना अहमद बताती हैं कि वो बचपन से ही इंग्लिश सांग सुनना पसंद करती थी.

''मैं जब आठवीं में थी तो मैंने पहली बार स्कूल में परफॉर्मेंस किया था. स्कूल के परफॉर्मेंस में गाना लोगों को खूब पसंद आया. उसके बाद मुझे बहुत हिम्मत मिली. मैं उस वक्त सोशल मीडिया से जुड़ी. सोशल मीडिया में मेरे द्वारा गाये गानों को विदेशों में लोगों ने खूब पसंद किया. मुझे इंग्लिश सॉन्ग की तकनीक को एक अमेरिकी सिंगर सिखाने लगी. मैं धीरे-धीरे इंग्लिश सांग में इम्प्रूव करने लगी. आज विदेशों में मेरे लाखों फालोवर्स है.''- शरीना अहमद, इंग्लिश सिंगर

ये भी पढ़ें- बिहार के 'द कैनाल मैन' जुटे इस मिशन में, जानिए क्या है लक्ष्य

उन्होंने बताया कि हाल में मुझे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया था. उन्होंने झारखंड राज्य के लिए इंग्लिश में सांग गाने के लिए ऑफर दिया है. मेरी बस इतनी इच्छा है कि बिहार सरकार मुझे प्रमोट करें, जिससे मेरी पहचान अपने देश में भी बने. मुझे अमेरिका से सांग गाने के लिए भी ऑफर आया है.

शरीना अहमद के पिता मोहम्मद शकील अहमद ने बताया कि मेरी बेटी बचपन से ही घर में इंग्लिश गाने गाती थी, लेकिन हम लोगों ने गौर नहीं किया. शरीना अहमद को जब स्कूल से इंग्लिश सांग गाने के लिए पुरस्कृत किया जाने लगा तो मुझे लगा कि इसमें कुछ है. जब मैंने शरीना से पूछा तो उसने कहा कि मुझे इंटरनेशनल इंग्लिश गायक बनना है. मैं सरकार से मांग करती हूं कि सरकार आर्थिक रूप से मदद करें. विदेश तक जाने के लिए मदद करें और सरकारी कार्यक्रमों में शरीना का परफॉर्मेंस करवाये, जिससे उसे घर में भी पहचान मिले.

ये भी पढ़ें- मोक्ष की भूमि गया में पंडा समाज शास्त्रीय संगीत ठुमरी को दे रहा नया 'जीवन'

गौरतलब है कि शरीना अहमद का जन्म 23 जनवरी 2006 में बोधगया में हुआ. शरीना अहमद के पिता निजी कंपनी में कार्यरत थे. लॉकडाउन के वजह उनका काम छूट गया है. शरीना अहमद की मां शबीना अहमद गृहणी हैं. शरीना अहमद की शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से हुई. आठवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक गया के एक निजी स्कूल में पढ़ाई की है.

Last Updated :Oct 12, 2021, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.