ETV Bharat / city

उदय शंकर यादव होंगे दरभंगा से राजद के एमएलसी उम्मीदवार

author img

By

Published : Jan 11, 2022, 11:05 AM IST

बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा से उदय शंकर यादव राजद उम्मीदवार होंगे. पार्टी के दरभंगा जिलाध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें यह जानकारी दी है. उम्मीदवार की घोषणा के साथ ही अब इस सीट के लिए टिकट के दावेदारों की होड़ पर विराम लग गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga RJD MLC
Darbhanga RJD MLC

दरभंगा: बिहार में स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित होने वाले विधान परिषद की 24 सीटों को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी व उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है. इस बीच पार्टी के दरभंगा जिलाध्यक्ष उमेश राय ने बताया कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने उन्हें जानकारी दी है कि स्थानीय निकाय के विधान पार्षद उम्मीदवार उदय शंकर यादव (Darbhanga RJD MLC candidate Uday Shankar Yadav) होंगे. इस घोषणा के साथ ही अब इस सीट के लिए टिकट के दावेदारों की होड़ पर विराम लग गया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा सोना लूट कांड का खुलासा: अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने लूट की योजना बनाते दबोचा

दरअसल, राजद जिलाध्यक्ष उमेश राय ने बताया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ हुई टेलिफोनिक वार्ता में उन्हें यह जानकारी मिली. स्थानीय निकाय के विधान पार्षद उम्मीदवार उदय शंकर यादव होंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की इस घोषणा के साथ ही टिकट पाने की होड़ पर विराम लग गया है. विधान पार्षद उम्मीदवार के तौर पर उदय शंकर यादव का नाम सामने आने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बताते चलें कि अंतर स्नातक योग्यताधारी उदय शंकर यादव मूल रूप से बिरौल प्रखंड के नौडेगा के रहने वाले हैं.

वहीं, बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार चुनाव के लिए दरभंगा निर्वाचन क्षेत्र से राजद की ओर से प्रत्याशी बनाने जाने की सूचना पर उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व विधायक भोला यादव, विधायक ललित यादव एवं महागठबंधन के सभी नेताओं को साधुवाद दिया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में मुखिया पर वोटर को जान से मारने की धमकी का आरोप, FIR दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.