दरभंगा में देर शुरू हुई पंचायत चुनाव की मतगणना, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 10:19 AM IST

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी

दरभंगा के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंडों में पंचायत चुनाव की मतगणना करीब एक घंटा विलंब से शुरू हुई. अलीनगर में कुल 1488 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होना है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंडों में 29 सितंबर को हुए बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecation) की मतगणना (Counting of Votes) करीब एक घंटा विलंब से शुरू हुई. मतगणना के लिए शिवधारा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति मतगणना केंद्र (Counting Center in Darbhanga) पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Panchayat Election 2021: भागलपुर में पांचवें चरण के लिए दूसरे दिन नामांकन जारी, जानिए डिटेल...

बेनीपुर की 16 और अलीनगर की 11 पंचायतों के लिए हुए चुनाव की मतगणना हो रही है. बेनीपुर के लिए 114 और अलीनगर के लिए 120 टेबल बनाए गए हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बेनीपुर में मुखिया के 16 पदों के लिए 124 और पंचायत समिति सदस्य के 23 पदों के लिए 151 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.

देखें वीडियो

जबकि वार्ड सदस्य के 234 पदों के लिए 878 और सरपंच के 16 पदों के लिए 93 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर हैं. वहीं, पंच के 234 पद के लिए 243 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. कुल 1488 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और बैलेट बॉक्स में बंद है. जो आज खुलेगा.

ये भी पढ़ें- सहरसा में मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, शुक्रवार को आएंगे दूसरे चरण के नतीजे

अलीनगर प्रखंड में मुखिया के 11 पद के विरुद्ध 107, पंचायत समिति सदस्य के 19 पदों के विरुद्ध 128, जिला परिषद के 2 पद के विरुद्ध 23, सरपंच के 11 पद के विरुद्ध 77 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. अलीनगर में कुल 1322 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.

दरभंगा के डीडीसी तनय सुल्तानिया ने बताया कि बेनीपुर और अलीनगर प्रखंडों में 29 सितंबर को हुए मतदान की मतगणना शुरू हो रही है. 'मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. कोशिश की जाएगी कि एक ही दिन में मतगणना पूरी कर सारे परिणाम घोषित कर दिए जाएं.' : तनय सुल्तानिया, डीडीसी

ये भी पढ़ें- मतदान के बाद प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प, 2 की हालत चिंताजनक

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के 3888 उम्मीदवारों की तेज हुईं धड़कनें, 1 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.