ETV Bharat / city

छपरा मतदाता सूची में गड़बड़ीः पाकिस्तानी मूल व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा

author img

By

Published : Sep 10, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Sep 10, 2022, 8:03 PM IST

मशरख प्रखंड के सोनौली पंचायत में एक पाकिस्तानी नागरिक (Name of Pakistani people added in voter list) का नाम वोटरलिस्ट में दर्ज किये जाने की शिकायत बीडीओ से की गयी है. शिकायतकर्ता के अनुसार मतदाता सूची प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 के क्रमांक 187 पर अख्तर इमाम का नाम अंकित है. बीडीओ ने बीएलओ से 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है.

Etv Bharatछपरा मतदाता सूची में गड़बड़ीः
Etv Bharatछपरा मतदाता सूची में गड़बड़ीः

छपरा: मशरख प्रखंड की सोनौली पंचायत में कथित रूप से एक पाकिस्तानी नागरिक का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया गया है (Name of Pakistani people added in voter list). सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ने मशरख प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आसिफ के पास शिकायत दर्ज करायी है. बीडीओ काे दिये आवेदन में इसकी जांच कराने का अनुराेध किया है.

इसे भी पढ़ेंः ट्रक ने बीडीओ के वाहन में मारा टक्कर, बाल बाल बचे अधिकारी

शिकायतकर्ता के अनुसार मतदाता सूची प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 के क्रमांक 187 पर अख्तर इमाम का नाम अंकित है. जबकि उसके पिता अब्दुल खालिद खां बंटवारे के समय पाकिस्तान चले गये थे और वहीं की नागरिकता प्राप्त कर चुके हैं. शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया. मशरख के बीडीओ ने बीएलओ रजनीकांत राम से जांच प्रतिवेदन मांगा.

मतदाता सूची में गड़बड़ी का आराेप.

"आवेदन प्राप्त होते ही बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि इस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कब और किस परिस्थिति में बगैर जांच पड़ताल के जोड़ा गया. प्रखण्ड प्रशासन द्वारा एक टीम गठित कर पूरे मामले की जांच की जा रही है"- मोहम्मद आसिफ, बीडीओ

मतदाता सूची में गड़बड़ी काे लेकर दिया गया आवेदन.
मतदाता सूची में गड़बड़ी काे लेकर दिया गया आवेदन.
मतदाता सूची में गड़बड़ी काे लेकर दिया गया आवेदन.
मतदाता सूची में गड़बड़ी काे लेकर दिया गया आवेदन.

प्रतिवेदन में बताया गया है कि अख्तर इमाम के भाई अजहर इमाम ने बताया है कि अख्तर इमाम की मृत्यु एक वर्ष पूर्व दुबई में हो गई है. जबकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की बात प्रतिवेदन में नही है. बीडीओ ने 48 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा है कि इस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में कब और किस परिस्थिति में बगैर जांच पड़ताल के जोड़ा गया. इधर पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होने के खुलासे से कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Last Updated : Sep 10, 2022, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.