ETV Bharat / city

सारण: छपरा में CSP संचालक से 1.85 लाख की लूट, पीछा कर रहे ग्रामीण को लुटरों ने मारी गोली

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 12:02 AM IST

Saran
छपरा में CSP संचालक से 1.85 लाख की लूट

अरियांव गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने लुटरों का पीछा किया तो उन्होंने उसको गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद वह हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले.

सारण: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया गांव में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरों ने सीएसपी संचालक से 1.85 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया. इलाके के लोगों ने पैसे लूटकर भाग रहे लुटेरों का पीछा किया तो उन्होंने एक युवक को गोली मार दी. इसके बाद वह हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है.

लुटरों ने पीछा कर रहे युवक को मारी गोली
ताजपुर फुलवरिया निवासी सुशील कुमार सिंह एसबीआई की सीएसपी संचालन करते हैं. गुरुवार को वह सीएसपी पर काम कर रहे थे. ग्राहकों की काफी भीड़ थी. तभी बाइक से आए 4 हथियारबंद लुटेरों ने सीएसपी के अंदर दाखिल होकर कर्मियों के ऊपर पिस्टल तान दी. इसके बाद लुटेरों ने काउंटर मे पड़े 1.85 लाख रूपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से भागने लगे. इस दौरान अरियांव गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने उनका पीछा किया तो लुटेरों ने उसको गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद वह हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. इसके बाद सीएसपी संचालक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

छपरा में CSP संचालक से 1.85 लाख की लूट

मोतिहारी में आलू व्यवसायी से 50 हजार की लूट
जिले के पचपकड़ी ओपी क्षेत्र के पचपकड़ी बाजार में गुरुवार को बाइक सवार लुटेरों ने आलू के थोक व्यवसायी शंकर प्रसाद से तमंचे की नोक पर पचास हजार रुपये लूट लिए. घटना के वक्त वह दुकान पर बैठे हुए थे. तभी बाइक से आए तीन अपराधियों ने उनपर तमंचा तानकर गुल्लक में रखे पचास हजार रुपये लूट लिए. दुकानदार ने बताया कि सभी लुटेरों मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दी है.

Intro:सारण: जिले के मांझी थाना अंतर्गत डुमाईगढ़, ताजपुर फुलवरिया गांव में बाइक से आये अपराधियों में सीएसपी संचालक से 1.85 लाख की लूट कर ली. घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियो का लोगो ने पीछा किया। इसी दौरान अपराधियो ने एक युवक को गोली मार जख्मी कर दिया। जिसके बाद अपराधियों का पीछा कर रहे लोग सहम गए और अपराधी फरार हो गए। जख्मी युवक मांझी थाना क्षेत्र के अरियांव गांव निवासी मनोज कुमार यादव बताया गया है। जख्मी का ईलाज कराया जा रहा है।
Body:घटना के संबंध में बताया जाता है कि मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया निवासी सुशील कुमार सिंह एसबीआई का सीएसपी संचालन करते हैं।
सीएसपी केंद्र खुलने के बाद लेन देन शुरू हुई थी। कुछ महिला ग्राहक कतार में खड़ी थी। तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी हथियार से लैस होकर आए। अपराधी धीरे से बैंक के अंदर पहुंच गए और कर्मियों पर पिस्टल तान दी। अपराधियो ने पिस्टल के बल पर सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम दिया और भागने लगे। Conclusion:सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर पहुंच सदर डीएसपी ने भी छानबीन शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.