ETV Bharat / city

सारण में तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 12:30 PM IST

सारण जिले में (Saran News) के गरखा बाजार में सुबह-सुबह तीन दुकानों में अचानक आग (fire in shops in chapra) लग गई. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

सारण में तीन दुकानों में लगी आग
सारण में तीन दुकानों में लगी आग

सारण: बिहार के सारण जिले में (Saran News) के गरखा बाजार में सुबह-सुबह तीन दुकानों में अचानक आग (fire in shops in chapra) लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. घटना गरखा प्रखंड के कदना बाजार की है. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं सारण पुलिस ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में शराबबंदी का हाल: पटना में नशे की हालत में मिले रेलवे के गार्ड, होटल मैनेजर समेत 55 गिरफ्तार

पीड़ित दुकानदार ने शशि रंजन ने कहा कि कदना बाजार में आपस में सटी तीन दुकानें हैं. जिसमें सुधा मिल्क पार्लर के साथ जनरल स्टोर और साइबर कैफे है. अगलगी सुधा दूध पार्लर से शुरू हुई और देखते देखते तीनों दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. हादसे की सूचना के बाद आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को फोन किया. जिसके बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों के मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक तीनों दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं.

सारण में तीन दुकानों में लगी आग


इन दुकानों के मालिक शशि रंजन के मुताबिक 10 लाख से ज्याादा का सामान जलकर राख हो गया है. जिसमें तीन लैपटॉप, तीन प्रिंटर और दो छोटे फ्रीज और तीन बड़े फ्रिज शामिल हैं. इसके अतिरिक्त जनरल स्टोर और सुधा दूध काउंटर का सारा सामान शामिल है. वहीं इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया गया है. हालांकि सारण पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसकी छानबीन की जा रही है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है.

ये भी पढ़ें : सारण में हाथी से भिड़ गई तेज रफ्तार कार, निकला कचूमर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.