ETV Bharat / city

भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के सदस्यों ने DM को दी इस काम के लिए बधाई

author img

By

Published : May 13, 2020, 11:38 PM IST

जिला प्रशासन और भागलपुर स्मार्ट सिटी की ओर सैंडिस कंपाउंड के विकास कार्य में सहयोग के लिए जयप्रकाश उद्यान विकास समिति के लोगों ने डीएम प्रणव कुमार से मुलाकात की.

Sandis Compound Development Committee
Sandis Compound Development Committee

भागलपुर: जिले में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से जयप्रकाश उद्यान सैंडिस कंपाउंड के विकास कार्य का शिलान्यास किया गया था. इसी को लेकर भागलपुर के जयप्रकाश उद्यान सह सैंडिस कंपाउंड विकास समिति के लोगों ने डीएम प्रणव कुमार से मिलकर उन्हें बधाई दी. साथ ही उन्होंने कुछ प्रस्तावों को भी डीएम के सामने रखा.

विकास समिति की तरफ से डीएम को बधाई
विकास समिति की तरफ से डीएम को लॉक डाउन के दौरान सैंडिस कंपाउंड के सौंदर्यीकरण और शिलान्यास के लिए बधाई दी. समिति के सदस्य डॉ डीपी सिंह ने कहा की समिति की कुछ मांग है जिन्हें डीएम के सामने रखा गया है. डीएम से मांग की गई है कि स्विमिंग पूल खास जगह पर बनाया जाए साथ ही साथ कैफेटेरिया के लिए जो जगह है वह भी समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर शुरू की जाए. शहर के लोगों का यह सपना था की सैंडिस कंपाउंड भी बड़े शहरों के गार्डन की तरह हो जहां परिवार के सभी लोगों के लिए मनोरंजन एवं खेलकूद जैसे चीजों की व्यवस्था हो.

'सैंडिस कंपाउंड के विकास के लिए समिति कृत संकल्पित'
समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड के विकास के लिए समिति कृत संकल्पित है. जिला प्रशासन जो भी काम कर जा रहा है उसमें लगातार सहयोग देती आई है. समिति ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 2 लाख 22 हजार का चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. इसलिए जिला प्रशासन निर्माण कार्य के दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड समिति को भी विचार-विमर्श के लिए समय-समय पर बुलाए ताकि सैंडिस कंपाउंड के विकास को लेकर समिति की जो कल्पना है वह पूरी हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.