ETV Bharat / city

भागलपुर में शराबी पति ने पत्नी और 3 महीने के बेटे की चाकू गोदकर की हत्या

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 10:41 PM IST

पति ने पत्नी की हत्या की
पति ने पत्नी की हत्या की

भागलपुर में शराब के नशे में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार करने में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर..

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में (Crime in Bhagalpur) एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर (Drunk Husband kills Wife in Bhagalpur) दी और इससे भी मन नहीं भरा तो 3 माह के मासूम को चाकू से गोद दिया. बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई. घटना के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- निक्की हेंब्रम ने कहा- कुछ गलतफहमी पैदा हो गई थी, नीतीश कुमार हमारे गार्जियन

शराबी पति ने नशे में धुत होकर पहले पत्नी देवता कुमारी को चाकू गोद कर मारा डाला. फिर अपने तीन माह के मासूम बेटे अमरजीत को चाकू मार दिया. पत्नी और बेटे की चीख सुन जब घर के अन्य सदस्य उसकी तरफ भागे तब तक शराबी धीरज खिड़की से कूदकर भाग गया.

घायल मां-बेटे को परिजनों ने आनन-फानन में नवगछिया अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां मां की मौत तुरंत हो गयी. वहीं, बच्चे की स्थिति गंभीर होने पर बच्चे को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान बच्चे की भी मौत हो गयी. मृतक देवता कुमारी की शादी धीरज से तीन साल पहले हुई थी और काफी मन्नत के बाद तीन माह पहले बच्चा हुआ था.

ये भी पढ़ें- बोले शिक्षा मंत्री विजय चौधरी- लोकतंत्र में राजनेताओं के चुनाव के लिए चारित्रिक योग्यता सबसे अहम

बताया जा रहा है कि धीरज कुछ भी काम नहीं करता था और उसकी संगत नशेड़ियों के साथ हो गई थी. वह लगातार नशा का सेवन करता था और उसी क्रम में उसने पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, एक पिता अपने ही हत्यारे बेटे को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है.

'उनका बेटा कुछ दिनों से नशे का सेवन कर रहा था. देर रात घर लौटा और अपने रूम में गया. किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. वह लोग नहीं जानते कि उसने अपनी पत्नी और बच्चे की क्यों हत्या कर दी.' - आरोपी धीरज के पिता

वहीं घटना के बाद खरीक थाना पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- चाय पीजिए.. और कप खा जाइए.. दानापुर रेलवे स्टेशन पर IRCTC की प्रदूषण कम करने की अनोखी पहल

ये भी पढ़ें- सदन में मंत्री की प्रतिष्ठा पर चर्चा होती है, लेकिन खाद की किल्लत से परेशान किसानों की नहीं: पप्पू यादव

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 3, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.