ETV Bharat / city

बेगूसराय में वारदात: घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, सड़क किनारे फेंका शव

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Oct 14, 2022, 4:55 PM IST

बेगूसराय में अपराधियों के हौसते (Crime In Begusarai) बुलंद हैं. ताजा घटना में एक युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Begusarai) कर दी. मृतक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना गरहाड़ा थाना क्षेत्र के भंडार डिपो और 6 नंबर डाला के बीच की है. मृतक की पहचान रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के सबौरा गांव के रहने वाले देवेंद्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार उर्फ बॉबी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रवि कुमार उर्फ बॉबी अपने घर पर मौजूद था. तभी उसे कोई बुलाने के लिए आया और वह गाड़ी पर बैठकर कहीं चला गया. जिसके बाद परिवार वालों को यह सूचना मिली कि उसकी हत्या गोली मारकर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Murder In Vaishali: पेड़ से टंगा हुआ मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या : मृतक मजदूरी का काम किया करता था और वर्तमान में अपने घर पर ही था. परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने युवक को घर से बुलाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर शव को फेंक दिया. इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक का शव 6 नंबर गुमटी के आस-पास मौजूद है. जिसकी सूचना के बाद मौके पर जाकर देखा गया तो युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के वक्त मृतक की पहचान नही हो पाई.

'जब लोग उस सड़क से कुछ लोग गुजर रहे थे उसी वक्त किसी व्यक्ति की नजर सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी. जिसके बाद इसकी सूचना गड़हरा पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.' - प्रतोष कुमार, थाना अध्यक्ष, गड़हरा सहायक थाना क्षेत्र

Last Updated : Oct 14, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.