ETV Bharat / bharat

मसूरी में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से युवक का पैर कटकर हुआ अलग

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 1:12 PM IST

देहरादून जिले के मसूरी में शुक्रवार शाम को एक बड़ा धमाका हुआ. इस हादसे में एक युवक का पैर तक अलग हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सहम गए थे.

111
111

मसूरी: उत्तराखंड के मसूरी देर शाम शहर के कुलड़ी में ग्रीन चौक के पास एक हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में गुब्बारे बेचने वाला 19 साल का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. धमाका इतना तीव्र था कि हादसे में युवक का पैर कटकर घटना स्थल से करीब दो सौ फीट दूर जाकर गिरा. सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. घायल को कपड़ों में लपेटकर गंभीर हालत में मसूरी उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि देर शाम कुलड़ी के समर हाउस के पास मानसरोवर होटल की छत पर गुब्बारे बेचने वाला 19 साल का युवक अरविंद कुमार (पुत्र सुरेंद्र सिंह) गुब्बारे में गैस भरने का काम कर रहा था, तभी अचानक गैस सिलिंडर में धमाका हो गया. धमाके से युवक का एक पैर छिटककर दूर जा गिरा.

वीडियो-

घटना स्थल के पास मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, जोरदार धमाका सुन पहले लगा कि कोई बम विस्फोट हुआ है. लेकिन जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां ये युवक लहूलुहान पड़ा मिला और उसका एक पैर गायब था. तुरंत पुलिस को फोन लगाया गया और लोग किसी तरह घायल युवक को अस्पताल ले गए. मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि होटल की खिड़किया तक चकनाचूर हो गई. आसपास के घरों के शीशे और पानी की टंकियां तक क्षतिग्रस्त हो गईं. इस धमाके की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.
कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि घायल अरविंद कुमार (19 वर्ष, पुत्र सुरेंद्र सिंह) रसूलपुर गामड़ी, जिला अमरोहा, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. युवक समर हाउस के पास मानसरोवर होटल के पास गुब्बारे बेचने का काम करता है. मसूरी में वो अपने किसी रिश्तेदार के साथ रहता है.

पढ़ें : देश में पिछले पांच दिनों में आज चौथी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी

कैसे हुआ धमाका: दरअसल, गुब्बारे में भरी जाने वाली हाइड्रोजन गैस सस्ती और हल्की होती है इसलिए गुब्बारा हवा में उड़ पाता है, लेकिन ये गैस उतनी ही खतरनाक भी होती है. माना जा रहा है कि गुब्बारे में हवा भरते समय सिलिंडर पर प्रेशर ज्यादा पड़ा जिस वजह से सिलेंडर फट गया. ऐसा तब भी होता है जब सिलेंडर को तैयार करने में लापरवाही बरती जाती है और लोहे की हल्की चादर का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में प्रेशर पड़ने पर सिलेंडर फट सकता है और ऐसा ही यहां भी हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.