ETV Bharat / bharat

योग गुरु स्वामी महेश योगी ने स्थापित किया एक नया कीर्तिमान, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:16 AM IST

ayodhya
ayodhya

दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट हनुमान गढ़ी अयोध्या ने सहस्त्र धारा लक्ष्मण घाट पर जल योग साधना कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट के संस्थापक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में अयोध्या के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

लखनऊ : राम नगरी अयोध्या में दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट हनुमान गढ़ी ने 'सहस्त्र धारा' लक्ष्मण घाट पर 'जल योग साधना कार्यक्रम' आयोजित किया था. इसमें 'दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट' के संस्थापक योग गुरु स्वामी महेश योगी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अयोध्या के नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस रिकॉर्ड के तहत उन्होंने अनवरत 1 घंटे 29 मिनट 7 सेकेण्ड में 2378 बार डुबकियां लगाईं. ऐसा कर उन्होंने पुनः विश्व फ़लक पर भारत का गौरव बढ़ाया है.

ये बने साक्षी
जल योग कार्यक्रम का उद्घाटन लक्ष्मण किलाधीश ने किया. महंत संतोष दास हनुमानगढ़ी, छविराम दास बड़े हनुमान मंदिर, पंडित कल्किराम और अन्य विशिष्ट संतों ने मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के साथ रिकॉर्ड बनाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

विभिन्न विधाओं में अब तक बना चुके हैं 77 विश्व रिकॉर्ड
दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट में स्वामी महेश योगी के सानिध्य में साधनारत योग साधक, कला साधक तथा दिव्यांग साधक विद्यार्थियों ने विश्व पटल पर प्रदर्शन करने के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में अब तक 77 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं.

यह भी पढ़ें : 18,000 वर्ग फीट में बना मोजेक पोट्रेट, गिनीज बुक में दर्ज

बना चुके हैं अनेक विश्व कीर्तिमान
योग गुरु स्वामी महेश योगी ने योग में अनवरत 51 घंटे कपालभाति, 76 घंटे बिना रुके योग मैराथन, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार, दुनिया की सबसे बड़ी कला प्रदर्शनी लगाने और दुनिया की सबसे बड़ी बायोग्राफी के लिखने के साथ कला और साहित्य में भी अनेकों विश्व कीर्तिमान बनाए हैं. उन्होंने बताया कि दिव्य भारत संस्थान दिव्यांग और गरीब परिवार के प्रतिभाशाली बाल साधकों को प्रशिक्षित करने के साथ ही उनमें नवीन ऊर्जा का प्रवाह करती है. यही साधक विश्व पटल पर नित नए विश्व कीर्तिमान बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.