ETV Bharat / bharat

तंत्र मंत्र के चक्कर में मां बेटी लापता, बेटे ने ओझा पर जताया संदेह

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 9:53 AM IST

झारखंड के दुमका जिला में तंत्र मंत्र का मामला सामने आया है. City Police Station के दुधानी इलाके में रहने वाली मां बेटी लापता है. इसको लेकर परिजन ने उसके घर आने वाले ओझा पर संदेह जताया है. इस बाबत पुत्र ने Dumka SDPO Noor Mustafa से शिकायत की है.

witchcraft-in-dumka-mother-daughter-missing-family-members-accused-tantrik
दुमका

दुमकाः जिला में नगर थाना क्षेत्र (City Police Station) के दुधानी इलाके के रहने वाले सचिन कुमार गुप्ता ने दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा से मिलकर उन्हें यह जानकारी दी है कि उसकी माता संजू देवी और 19 वर्षीय बहन कशिश प्रिया पिछले 21 अगस्त दिन रविवार की सुबह से घर से लापता (Dumka Mother daughter missing) है. दोनों को खोजने की कार्रवाई की जाए. इसको लेकर पुत्र ने उसके घर आकर जादू टोना करने वाले तांत्रिक पर आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में डायन बिसाही बताकर हत्या पर पुलिस सख्त, रडार पर ओझा और तांत्रिक



झाड़-फूंक करने वाले ओझा पर संदेहः इस बाबत सचिन का कहना है कि उनके घर में बराबर पारिवारिक कलह होता था. उसे शांत करने के लिए ओझा मुख्तार हुसैन अक्सर घर आया करता था. सचिन को शक है कि उसी ने उसकी माता और बहन को अपनी बातों में फंसाकर गायब कर दिया (family members accused Tantrik) है. सचिन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस दिन उसकी मां और बहन गायब हुई तो उसने ओझा को फोन लगाया तो वह फोन पर अस्पष्ट शब्दों में कुछ बात की फिर स्विच ऑफ कर दिया. इधर घटना के दिन से ही उसकी बहन का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है.

जानकारी देते परिजन

एसडीपीओ ने दिया आश्वासनः एक साथ घर से मां बेटी लापता हो गयी है. इसकी शिकायत पाकर एसडीपीओ नूर मुस्तफा (Dumka SDPO Noor Mustafa) ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल बेटी कशिश प्रिया और ओझा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकालने के लिए पुलिस के टेक्निकल सेल को निर्देश दिया. एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द दोनों की सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी.

थाना प्रभारी ने दी जानकारीः इस मामले पर नगर थाना के प्रभारी नीतीश कुमार ने जानकारी दी है दोनों के लापता होने के संबंध में एक स्टेशन डायरी अंकित की गई है. सभी का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. उस अनुसार आगे मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.