वारंगल के छात्र को एलन मस्क सिंथेसिस स्कूल में मिला प्रवेश

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 8:45 AM IST

Warangal student got admission in Elon Musk synthesis school

तेलंगाना के वारंगल जिले से पॉजिटिव स्टोरी सामने आई है. छठी कक्षा के होनहार छात्र ने एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है. उन्हें अमेरिका में स्पेसएक्स कंपनी के प्रमुख टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा स्थापित सिंथेसिस स्कूल में प्रवेश मिला है

हैदराबाद : कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नजर आने लगते हैं. इस कहावत को चरितार्थ किया है छठी कक्षा के एक छात्र ने. वारंगल शहर में रहने वाले रेणुकुंतला विजयपाल और सुजना का सबसे छोटा बेटा, अनिक पॉल, आरईसी पाटक (REC PATAK) स्कूल में छठी कक्षा का है.

वारंगल के छठी कक्षा के छात्र अनिक पॉल ने एक दुर्लभ रिकॉर्ड हासिल किया है. इस होनहार को अमेरिका में स्पेसएक्स कंपनी(SpaceX company in America) के प्रमुख टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा स्थापित सिंथेसिस स्कूल में प्रवेश मिला. उसके माता पिता रेणुकुंतला विजयपाल और स्रुजना हनुमाकोंडा जिले के गोपालपुर, वारंगल शहर में रहते हैं. विजयपाल जंगांव जिले के जाफरगढ़ में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उनका सबसे छोटा बेटा, अनिक पॉल, आरईसी पाटक स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था.

एलोन मस्क ने सिंथेसिस स्कूल की स्थापना की है. उन्होंने महसूस किया कि वर्तमान पाठ्यक्रम और शिक्षण विधियां छात्रों को वह कौशल प्रदान करने में विफल हो रही हैं जिसकी उन्हें उम्मीद थी. इस स्कूल की पढ़ाई 21वीं सदी की तकनीक पर आधारित है. यहां प्रयोग पसंद किए जाते हैं. इस स्कूल के बारे में जानने के बाद, विजयपाल ने अपने बेटे को इस स्कूल में प्रवेश के लिए आवश्यक कौशल सिखाना शुरू किया और आखिरकार सफलता मिल गयी.

अनिक पॉल
अनिक पॉल

ये भी पढ़ें- अमित शाह की घोषणा, सहकारिता प्रबंधन के लिए जल्द खुलेगा विश्वविद्यालय

कई बच्चे मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते हैं. लेकिन अनिक पॉल, इन वीडियोगेम को कैसे बनाया जाए, इस पर शोध करेगा. इसी क्रम में उसने कोडिंग और पायथन भाषाएं( coding and Python languages) सीखीं. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया. ऐसा लगता है कि उन्होंने आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित वर्ल्ड बुक ऑफ गिनीज इवेंट में कम से कम समय में प्रोजेक्ट जमा कर दिया था. अनिक पॉल देश भर में प्रतिभागियों में सबसे कम उम्र के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.