ETV Bharat / bharat

'पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय': बिहार में टीचर और स्टूडेंट्स ने किया डांस, Video Viral

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 3:32 PM IST

दो दिन पहले ही भोजपुरी गाना 'पतली कमरिया' पर अपने स्टूडेंट्स के सामने डांस करते एक टीचर का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर लोगों ने काफी मीम बनाया था. अब भागलपुर के एक कॉलेज से भी सीनीयर शिक्षकों का स्टूडेंट्स के साथ डांस करने का वीडियो सामने आया है. जहां छात्र-छत्राएं और शिक्षक (student dancing with teacher in bhagalpur) एक कमरे में 'पतली कमरिया' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. कमाल की बात तो ये है कि कॉलेज के डॉयरेक्टर इसे अपने संस्थान का वीडियो मान ही नहीं रहे.

student dancing with teacher and principal Etv Bharat
student dancing with teacher and principal Etv Bharat

वायरल डांस का वीडियो.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर के नवगछिया में रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन (Arjun College of Education) का एक वीडियो मंगलवार देर शाम से सोशल मीडिया पर वायरल (Bhagalpur Viral video) हो रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक गाने पर कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र-छात्राएं एक कमरे में डांस कर रही हैं. वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उनका कहना है कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल ने गमछा घुमा-घुमा किया डांस, VIDEO वायरल

भागलपुर में टीचर और स्टूडेंट्स ने किया डांस : इस मामले पर जब कॉलेज के डायरेक्टर राजीव रंजन से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये वायरल वीडियो उनके कॉलेज का नहीं है. जबकि वीडियो के बारे में कॉलेज के एक कर्मी संजय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये वायरल वीडियो अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का ही है और ये वीडियो फैकेल्टी क्लास में शूट किया गया है. जिसमें कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद हैं. इससे ये साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है की कॉलेज के डायरेक्टर झूठ बोल रहे है और मामले की लीपापोती करने में लगे हैं.

'पतली कमरिया मोरी हाय हाय हाय' : वहीं, राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से कराना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के गाने पर संस्थान में छात्रों का नृत्य करना अपने आप में घृणित रवैया है. इससे स्पष्ट होता है कि ऐसे संस्थान अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं. इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

इस वायरल वीडियो की जांच संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से कराना चाहिए. अगर इस तरह के गाने पर संस्थान में छात्रों का नृत्य करना अपने आप में घृणित रवैया है. इससे स्पष्ट होता है कि ऐसे संस्थान अश्लीलता को बढ़ावा देते हैं- इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए- विश्वास झा, मीडिया प्रभारी, राजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.