ETV Bharat / bharat

बुर्कानशीं महिलाओं का दुकानों पर चोरी करने का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:51 AM IST

संभल जिले में बुर्कानशीं महिलाएं चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही हैं. दो दुकानों से चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

महिलाओं का दुकानों पर चोरी करने का वीडियो वायरल
महिलाओं का दुकानों पर चोरी करने का वीडियो वायरल

महिलाओं का दुकानों पर चोरी करने का वीडियो वायरल

संभल: जिले में इन दिनों सरेआम चोरियों की घटनाएं हो रही हैं. बुर्कानशीं महिलाओं के दो ग्रुप दुकानों में घुसते हैं और मौका पाकर सामान पर हाथ साफ कर देते हैं. दो दुकानों से चोरी की वारदात कैमरे में कैद हुई है. चोरी के सीसीटीवी फुटेज को दुकानदारों ने वायरल किया है.

दरअसल, पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन कस्बा का है. यहां इन दिनों दुकानों से चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बुर्कानशीं महिलाओं के दो ग्रुप इन दिनों आतंक मचाए हुए हैं. इन महिलाओं के ग्रुप दुकान में सामान लेने के बहाने घुसते हैं और दुकानदार को सामान दिखाने के बहाने अपनी बातों में उलझा लेते हैं और मौका पाकर सामान पार कर देते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मियां बीवी बंटी और बबली बनकर किस तरह से कपड़े की दुकान से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. कितनी सफाई से दोनों कपड़े की दुकान पर कपड़ों पर हाथ साफ कर देते हैं.

ऐसा ही एक वीडियो सर्राफ की दुकान से सामने आया है. यहां सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है किस तरह से सराफा व्यापारी के नजर हटाते ही बुर्कानशीं महिला सामान पर से हाथ साफ कर देती है. यह दोनों ही घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. अब दुकानदार इन महिलाओं से सावधान रहने के लिए अन्य दुकानदारों को सचेत कर रहे हैं. वहीं, चोरी के दोनों सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बहरहाल, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. वहीं, इस मामले में हयातनगर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया है. अगर व्यापारियों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई जाती है तो पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों पर हमले का मामला, हाईकोर्ट ने अभियुक्त को कोई भी राहत देने से किया इंकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.